ETV Bharat / state

चलती गाड़ी से बाहर लटककर वीडियो बनाते नजर आए सैलानी, हिमाचल में पर्यटकों की हुड़दंगबाजी जारी - tourist negligence in Solan - TOURIST NEGLIGENCE IN SOLAN

Viral video of tourist negligence: सोलन के कसौली में पर्यटकों का चलती गाड़ी से निकलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. पर्यटक चलती गाड़ी की खिड़की से निकलकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं.

TOURIST NEGLIGENCE IN SOLAN
सोलन में पर्यटकों की हुड़दंगबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 9:44 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बाहरी राज्यों के पर्यटकों की हुड़दंगबाजी देखने को मिल रही है. हालांकि इस पर पुलिस शिकंजा भी कस रही है लेकिन फिर भी पर्यटक हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे.

सोलन में पर्यटकों की हुड़दंगबाजी (ETV Bharat)

इसी तरह का एक वीडियो सोलन के कसौली में भी देखने को मिला. यहां कार की खिड़की पर लटक कर कुछ युवक हुड़दंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाड़ी हरियाणा नंबर की थी. युवक खिड़की पर लटके हुए वीडियो बना रहे थे.

पर्यटकों की ये हरकत उनके पीछे चल रही गाड़ी में बैठे लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर दी. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस में अभी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. इस तरह की हरकत से सड़क हादसा होने का भी अंदेशा बना रहता है.

बता दें कि बीते दिनों शिमला में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में चालान काटा था. वहीं. पंजाब और हिमाचल का मुद्दा भी पर्यटकों को लेकर ही गर्माया था. हिमाचल के लोग जहां अक्सर पर्यटकों की हुड़दंगबाजी की शिकायत करते नजर आते हैं. वहीं, पंजाब से आए टैक्सी चालक व अन्य पर्यटक हिमाचल के कारोबारियों और टैक्सी चालकों पर बदतमीजी करने का आरोप सोशल मीडिया पर लगाते नजर आए थे. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हिमाचल बायकॉट की मुहिम भी चलाई गई जो हाल ही में चर्चा का विषय रही.

ये भी पढ़ें: शहर में एक ओर जिम चलाते थे नशा तस्कर, घर से लोगों को बेचते थे ड्रग्स

सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बाहरी राज्यों के पर्यटकों की हुड़दंगबाजी देखने को मिल रही है. हालांकि इस पर पुलिस शिकंजा भी कस रही है लेकिन फिर भी पर्यटक हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे.

सोलन में पर्यटकों की हुड़दंगबाजी (ETV Bharat)

इसी तरह का एक वीडियो सोलन के कसौली में भी देखने को मिला. यहां कार की खिड़की पर लटक कर कुछ युवक हुड़दंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाड़ी हरियाणा नंबर की थी. युवक खिड़की पर लटके हुए वीडियो बना रहे थे.

पर्यटकों की ये हरकत उनके पीछे चल रही गाड़ी में बैठे लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर दी. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस में अभी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. इस तरह की हरकत से सड़क हादसा होने का भी अंदेशा बना रहता है.

बता दें कि बीते दिनों शिमला में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में चालान काटा था. वहीं. पंजाब और हिमाचल का मुद्दा भी पर्यटकों को लेकर ही गर्माया था. हिमाचल के लोग जहां अक्सर पर्यटकों की हुड़दंगबाजी की शिकायत करते नजर आते हैं. वहीं, पंजाब से आए टैक्सी चालक व अन्य पर्यटक हिमाचल के कारोबारियों और टैक्सी चालकों पर बदतमीजी करने का आरोप सोशल मीडिया पर लगाते नजर आए थे. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हिमाचल बायकॉट की मुहिम भी चलाई गई जो हाल ही में चर्चा का विषय रही.

ये भी पढ़ें: शहर में एक ओर जिम चलाते थे नशा तस्कर, घर से लोगों को बेचते थे ड्रग्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.