सोलन: हिमाचल प्रदेश में लगातार बाहरी राज्यों के पर्यटकों की हुड़दंगबाजी देखने को मिल रही है. हालांकि इस पर पुलिस शिकंजा भी कस रही है लेकिन फिर भी पर्यटक हुड़दंगबाजी करने से बाज नहीं आ रहे.
इसी तरह का एक वीडियो सोलन के कसौली में भी देखने को मिला. यहां कार की खिड़की पर लटक कर कुछ युवक हुड़दंगबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाड़ी हरियाणा नंबर की थी. युवक खिड़की पर लटके हुए वीडियो बना रहे थे.
पर्यटकों की ये हरकत उनके पीछे चल रही गाड़ी में बैठे लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर दी. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस में अभी शिकायत दर्ज नहीं हुई है. इस तरह की हरकत से सड़क हादसा होने का भी अंदेशा बना रहता है.
बता दें कि बीते दिनों शिमला में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था. हालांकि पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले में चालान काटा था. वहीं. पंजाब और हिमाचल का मुद्दा भी पर्यटकों को लेकर ही गर्माया था. हिमाचल के लोग जहां अक्सर पर्यटकों की हुड़दंगबाजी की शिकायत करते नजर आते हैं. वहीं, पंजाब से आए टैक्सी चालक व अन्य पर्यटक हिमाचल के कारोबारियों और टैक्सी चालकों पर बदतमीजी करने का आरोप सोशल मीडिया पर लगाते नजर आए थे. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर हिमाचल बायकॉट की मुहिम भी चलाई गई जो हाल ही में चर्चा का विषय रही.
ये भी पढ़ें: शहर में एक ओर जिम चलाते थे नशा तस्कर, घर से लोगों को बेचते थे ड्रग्स