ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पहले चरण का मतदान खत्म, आम के साथ खास लोगों ने भी डाले वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आम के साथ साथ खास लोगों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

VIPs and public representatives cast votes in first phase of Jharkhand assembly elections 2024
वीआईपी लोगों ने किया मतदान (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 22 hours ago

Updated : 18 hours ago

जमशेदपुर/रांची/सिमडेगा/खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आम के साथ साथ खास लोगों ने भी अपने मताधिकारा का प्रयोग किया. पहले चरण के लिए 43 सीटों के लिए हो रहे मतदान में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी मतदान की अपील की.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमशेदपुर में ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस मौके पर राज्यपाल ने आम जनता से मतदान करने की अपील की. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र स्थित हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा के बूथ पर राज्यपाल रघुवर दास अपनी पत्नी रुक्मिणी दास, पुत्र ललित दास, पुत्रवधु पूर्णिमा दास के साथ पहुंचे. आम जनता के बीच नियमित तरीके से कतार में लगकर राज्यपाल रघुवर दास मतदान किया है.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
जमशेदपुर में में ओडिशा के राज्यपाल ने सपिरवार ने किया मतदान (ETV Bharat)

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के एनडीए से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने बिस्टुपुर स्थित मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के बूथ संख्या 155 में मतदान किया. मतदान के पहले उन्होंने अपने घर में पूजा अर्चना की. वहीं जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. उन्होंने लोगों से पहले मतदान करने का आह्वान किया. इसी तरह घाटशिला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ जिलिंगगोड़ा स्थित उत्कृमित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 220 मे मतदान किया.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
जमशेदपुर में सरयू राय ने किया मतदान (ETV Bharat)
VIPs and public representatives cast votes in first phase of Jharkhand assembly elections 2024
जमशेदपुर में डॉ. अजय कुमार ने किया मतदान (ETV Bharat)

सिमडेगा में नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व का सिमडेगा में उत्साह दिखा. सुबह से कई बूथों पर भारी भीड़ नजर आई. अहले सुबह से ही लोग कतार में होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. बूथ नंबर 125 और 126 पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी गई. बूथ नंबर 126 में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने मतदान किया. उन्होंने मतदान करने के पश्चात सिमडेगा वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से निकले और लोकतंत्र में मिले अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
सिमडेगा में नमन विक्सल ने किया मतदान (ETV Bharat)

सांसद संजय सेठ सपरिवार किया मतदान

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची के ओटीसी स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों साथ मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में व्याप्त लूट, भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि हर घर में नल और विकास के मुद्दे पर मतदान करना है. इस मौके पर संजय सेठ एक बुजुर्ग मतदाता को ट्राइसाइकिल पर मतदान केन्द्र पर लेकर जाते दिखे.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
रांची में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया मतदान (ETV Bharat)

खूंटी में सांसद कालीचरण मुंडा ने किया वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में खूंटी विधानसभा में मतदान हो रहा है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने अपने पैतृक गांव माहिल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया. कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत को दिए बयान में उन्होंने कहा कि जिसको जो कहना है कहने दो वो भाजपा के विधायक है और मैं कांग्रेस से सांसद हूं. गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करते आया हूं और करता रहूंगा.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
खूंटी में सांसद कालीचरण सिहं मुंडा ने किया मतदान (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सपरिवार किया वोट, लोगों से वोट की अपील

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और चंपाई सोरेन ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बेंगलुरु से वोट देने हजारीबाग पहुंचा एक परिवार, मतदान के बीच दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर

जमशेदपुर/रांची/सिमडेगा/खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आम के साथ साथ खास लोगों ने भी अपने मताधिकारा का प्रयोग किया. पहले चरण के लिए 43 सीटों के लिए हो रहे मतदान में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी मतदान की अपील की.

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमशेदपुर में ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस मौके पर राज्यपाल ने आम जनता से मतदान करने की अपील की. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र स्थित हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा के बूथ पर राज्यपाल रघुवर दास अपनी पत्नी रुक्मिणी दास, पुत्र ललित दास, पुत्रवधु पूर्णिमा दास के साथ पहुंचे. आम जनता के बीच नियमित तरीके से कतार में लगकर राज्यपाल रघुवर दास मतदान किया है.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
जमशेदपुर में में ओडिशा के राज्यपाल ने सपिरवार ने किया मतदान (ETV Bharat)

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के एनडीए से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने बिस्टुपुर स्थित मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के बूथ संख्या 155 में मतदान किया. मतदान के पहले उन्होंने अपने घर में पूजा अर्चना की. वहीं जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. उन्होंने लोगों से पहले मतदान करने का आह्वान किया. इसी तरह घाटशिला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ जिलिंगगोड़ा स्थित उत्कृमित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 220 मे मतदान किया.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
जमशेदपुर में सरयू राय ने किया मतदान (ETV Bharat)
VIPs and public representatives cast votes in first phase of Jharkhand assembly elections 2024
जमशेदपुर में डॉ. अजय कुमार ने किया मतदान (ETV Bharat)

सिमडेगा में नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने किया मतदान

लोकतंत्र के महापर्व का सिमडेगा में उत्साह दिखा. सुबह से कई बूथों पर भारी भीड़ नजर आई. अहले सुबह से ही लोग कतार में होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. बूथ नंबर 125 और 126 पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी गई. बूथ नंबर 126 में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने मतदान किया. उन्होंने मतदान करने के पश्चात सिमडेगा वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से निकले और लोकतंत्र में मिले अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
सिमडेगा में नमन विक्सल ने किया मतदान (ETV Bharat)

सांसद संजय सेठ सपरिवार किया मतदान

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची के ओटीसी स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों साथ मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में व्याप्त लूट, भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि हर घर में नल और विकास के मुद्दे पर मतदान करना है. इस मौके पर संजय सेठ एक बुजुर्ग मतदाता को ट्राइसाइकिल पर मतदान केन्द्र पर लेकर जाते दिखे.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
रांची में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने किया मतदान (ETV Bharat)

खूंटी में सांसद कालीचरण मुंडा ने किया वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में खूंटी विधानसभा में मतदान हो रहा है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने अपने पैतृक गांव माहिल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया. कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत को दिए बयान में उन्होंने कहा कि जिसको जो कहना है कहने दो वो भाजपा के विधायक है और मैं कांग्रेस से सांसद हूं. गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करते आया हूं और करता रहूंगा.

vips-and-public-representatives-cast-votes-in-first-phase-of-jharkhand-assembly-elections-2024
खूंटी में सांसद कालीचरण सिहं मुंडा ने किया मतदान (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सपरिवार किया वोट, लोगों से वोट की अपील

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और चंपाई सोरेन ने किया मतदान, लोगों से बढ़-चढ़कर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बेंगलुरु से वोट देने हजारीबाग पहुंचा एक परिवार, मतदान के बीच दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर

Last Updated : 18 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.