जमशेदपुर/रांची/सिमडेगा/खूंटी: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आम के साथ साथ खास लोगों ने भी अपने मताधिकारा का प्रयोग किया. पहले चरण के लिए 43 सीटों के लिए हो रहे मतदान में जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी मतदान की अपील की.
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जमशेदपुर में ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास अपने परिवार के साथ मतदान किया. इस मौके पर राज्यपाल ने आम जनता से मतदान करने की अपील की. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र स्थित हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा के बूथ पर राज्यपाल रघुवर दास अपनी पत्नी रुक्मिणी दास, पुत्र ललित दास, पुत्रवधु पूर्णिमा दास के साथ पहुंचे. आम जनता के बीच नियमित तरीके से कतार में लगकर राज्यपाल रघुवर दास मतदान किया है.
जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के एनडीए से जदयू प्रत्याशी सरयू राय ने बिस्टुपुर स्थित मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के बूथ संख्या 155 में मतदान किया. मतदान के पहले उन्होंने अपने घर में पूजा अर्चना की. वहीं जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार अपनी पत्नी रीना आर्या ने हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर टेल्को स्थित शिक्षा निकेतन स्कूल के बूथ संख्या 148 पर मतदान किया. उन्होंने लोगों से पहले मतदान करने का आह्वान किया. इसी तरह घाटशिला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने अपनी पत्नी के साथ जिलिंगगोड़ा स्थित उत्कृमित मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 220 मे मतदान किया.
सिमडेगा में नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने किया मतदान
लोकतंत्र के महापर्व का सिमडेगा में उत्साह दिखा. सुबह से कई बूथों पर भारी भीड़ नजर आई. अहले सुबह से ही लोग कतार में होकर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गये. बूथ नंबर 125 और 126 पर सुबह से ही काफी भीड़ देखी गई. बूथ नंबर 126 में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने मतदान किया. उन्होंने मतदान करने के पश्चात सिमडेगा वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से निकले और लोकतंत्र में मिले अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
सांसद संजय सेठ सपरिवार किया मतदान
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची के ओटीसी स्थित मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों साथ मतदान किया. मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि झारखंड में व्याप्त लूट, भ्रष्टाचार और बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि हर घर में नल और विकास के मुद्दे पर मतदान करना है. इस मौके पर संजय सेठ एक बुजुर्ग मतदाता को ट्राइसाइकिल पर मतदान केन्द्र पर लेकर जाते दिखे.
खूंटी में सांसद कालीचरण मुंडा ने किया वोट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में खूंटी विधानसभा में मतदान हो रहा है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण मुंडा ने अपने पैतृक गांव माहिल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया. कालीचरण मुंडा ने ईटीवी भारत को दिए बयान में उन्होंने कहा कि जिसको जो कहना है कहने दो वो भाजपा के विधायक है और मैं कांग्रेस से सांसद हूं. गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करते आया हूं और करता रहूंगा.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सपरिवार किया वोट, लोगों से वोट की अपील
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: बेंगलुरु से वोट देने हजारीबाग पहुंचा एक परिवार, मतदान के बीच दिखी लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर