पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के करीबी रहे विनोद सिन्हा पलामू के पांकी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. विनोद सिन्हा फिलहाल निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. विनोद सिन्हा ने मंगलवार को पलामू में इसकी घोषणा की है. विनोद पूर्व सीएम मधु कोड़ा करीबी बताए जाते हैं.
2013-14 में भी विनोद सिन्हा ने पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की आजमाइश शुरू की थी. लेकिन वे चुनाव नहीं लड़े सके थे. 2024 के विधानसभा चुनाव में विनोद सिन्हा पांकी विधानसभा सीट से अपनी किस्मत को आजमाना चाह रहे हैं. पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए विनोद सिन्हा ने कहा 2013-14 में उन पर कई न्यायिक मामले में चल रहे थे, कई मामलों में वह बरी हो गए हैं. उनपर जो आरोप लगे थे उन मामलों में उन्हें न्याय मिला है.
विनोद बताते हैं कि न्याय मिलने के बाद ही उन्होंने राजनीति में आने की सोची और चुनाव लड़ने की घोषणा की है. विनोद सिंह ने बताया कि वे लगातार पांकी के लोगों के साथ संपर्क में थे. पांकी का इलाका उनकी कर्मभूमि रही है. वे झारखंड के हैं और इलाके को अच्छी तरह से जानते हैं. पांकी के इलाके में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है.
विनोद सिन्हा ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में कई कार्य होने हैं और यहां पर जनप्रतिनिधि बनकर कई कार्य किया जा सकता है. इलाके में विकास कार्यों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में कदम उठाने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह फिलहाल निर्दलीय तैयारी कर रहे हैं आने वाले वक्त में क्या होगा अभी कहना मुश्किल है. वे पांकी के लोगों के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: