नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के कुछ महत्वपूर्ण पदों परबदलाव किया गया है. इसके तहत द्वारका से आम आदमी पार्टी के विधायक विनय मिश्रा को दिल्ली जल बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. विधायक बनने के बाद उन्हें पहली बार बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, अंबेडकर नगर और शकरपुर से आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को दिल्ली जल बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है.
दरअसल, अंबेडकर नगर के विधायक अजय दत्त और त्रिनगर की विधायक प्रीति जितेंद्र तोमर को दिल्ली जल बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है. दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से जिस तरह से पानी की समस्या सामने आती रही है, उससे विनय मिश्रा के लिए इस स्थिति से निपटना किसी चुनौती से कम नहीं होगा. उनकी जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ ही महीने में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिनमें आम आदमी पार्टी सफलता का हैट्रिक लगाना चाहेगी.
यह भी पढ़ें- वर्क फ्रॉम होम होंगे सरकारी और प्राइवेट ऑफिस!, दिल्ली की साफ हवा के लिए लगेगी 21 पाबंदियां, जानें
इससे पहले आप विधायक सोमनाथ भारती दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष हुआ करते थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन करने से पहले विभिन्न संस्थाओं के पदों से इस्तीफा दे दिया था. इसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सदस्यता, डीजेबी के उपाध्यक्ष का पद और दिल्ली कारागार के विजिटर्स बोर्ड की गैर-आधिकारिक सदस्यता शामिल थी. वह दिल्ली के मालवीय नगर इलाके से विधायक हैं.
यह भी पढ़ें- BJP ने आतिशी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- दिल्ली जल बोर्ड की वित्तीय स्थिति गंभीर