ETV Bharat / state

शैलेंद्र भगत हत्याकांडः ग्रामीणों ने दी वोट बहिष्कार की चेतावनी, पुलिस को 8 दिन में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम - Businessman murder in Godda

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 12:53 PM IST

Murder of businessman in Godda. गोड्डा में व्यवसायी की हत्या को लेकर ग्रामीण मुखर हैं. नामजद आरोपियों की गिरफ्तार न होने पर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. 4 अप्रैल शाम को कारोबारी सह भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र भगत की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Villagers warn of vote boycott due to non arrest of accused of businessman murder in Godda
गोड्डा में व्यवसायी की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी
शैलेंद्र भगत हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी

गोड्डाः जिला के पोड़ैयाहाट में पिछले हफ्ते हुए व्यवसायी व भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र भगत हत्याकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार रात इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आठ दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पोड़ैयाहाट पंचायत के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

4 अप्रैल शाम को व्यवसायी व भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अब घटना के आठ दिन बीत चुके हैं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुख्य आरोपी अब भी फरार जबकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण का कहना है कि पोड़ैयाहाट में कई घटनाएं घटी हैं, ऐसे पूरे शहर में सीसीटीवी लगाई जाए, वहीं खराब सीसीटीवी को ठीक करवाई की जाए. वहीं मुखिया अनुपम भगत ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.

लोगों के वोट बहिष्कार की चेतावनी को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लोगों से आग्रह करते हुए लिखा है कि पौड़ेयाहाट के लोगों से आग्रह है कि वोट बहिष्कार की जगह बुलेट का जवाब बैलेट से दीजिए, अन्यथा इस तरह की हत्याएं होती रहेगी.

हत्याकांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही थी. इसको लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा सांसद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सांसद अपने साथ हत्या के आरोपी के लेकर चुनाव में घूमता है और पार्टी का महामंत्री बनाता है, उसे अपने गिरबान में झांकना चाहिए. इस घटना के बाद इन दोनों नेताओं ने बारी-बारी से पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

दस दिन पहले गुरुवार 4 अप्रैल को पोड़ैयाहाट बजरंगवली चौक के पास व्यवसायी शैलेंद्र भगत की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से एक आपराधिक ग्रुप के ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया. इसके साथ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, सांसद निशिकांत दुबे समेत नेताओं ने की घटना की निंदा - BJP worker shot dead

इसे भी पढ़ें- कारोबारी की हत्या पर निशिकांत दुबे बयान पर प्रदीप यादव ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांकें, खुद के चेहरे पर पुती है कालिख - Pradeep Yadav on Nishikant Dubey

इसे भी पढ़ें- गर्दन में उस्तरा, कनपटी पर बंदूक! और फिर...... - Businessman shot dead

शैलेंद्र भगत हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी

गोड्डाः जिला के पोड़ैयाहाट में पिछले हफ्ते हुए व्यवसायी व भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र भगत हत्याकांड में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. शनिवार रात इसके विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आठ दिन के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पोड़ैयाहाट पंचायत के लोग वोट का बहिष्कार करेंगे.

4 अप्रैल शाम को व्यवसायी व भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र भगत की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अब घटना के आठ दिन बीत चुके हैं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुख्य आरोपी अब भी फरार जबकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ग्रामीण का कहना है कि पोड़ैयाहाट में कई घटनाएं घटी हैं, ऐसे पूरे शहर में सीसीटीवी लगाई जाए, वहीं खराब सीसीटीवी को ठीक करवाई की जाए. वहीं मुखिया अनुपम भगत ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे.

लोगों के वोट बहिष्कार की चेतावनी को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए लोगों से आग्रह करते हुए लिखा है कि पौड़ेयाहाट के लोगों से आग्रह है कि वोट बहिष्कार की जगह बुलेट का जवाब बैलेट से दीजिए, अन्यथा इस तरह की हत्याएं होती रहेगी.

हत्याकांड को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप

इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही थी. इसको लेकर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने भाजपा सांसद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सांसद अपने साथ हत्या के आरोपी के लेकर चुनाव में घूमता है और पार्टी का महामंत्री बनाता है, उसे अपने गिरबान में झांकना चाहिए. इस घटना के बाद इन दोनों नेताओं ने बारी-बारी से पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.

दस दिन पहले गुरुवार 4 अप्रैल को पोड़ैयाहाट बजरंगवली चौक के पास व्यवसायी शैलेंद्र भगत की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर परिजनों की ओर से एक आपराधिक ग्रुप के ऊपर हत्या का आरोप लगाया गया. इसके साथ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, सांसद निशिकांत दुबे समेत नेताओं ने की घटना की निंदा - BJP worker shot dead

इसे भी पढ़ें- कारोबारी की हत्या पर निशिकांत दुबे बयान पर प्रदीप यादव ने किया पलटवार, कहा- अपने गिरेबान में झांकें, खुद के चेहरे पर पुती है कालिख - Pradeep Yadav on Nishikant Dubey

इसे भी पढ़ें- गर्दन में उस्तरा, कनपटी पर बंदूक! और फिर...... - Businessman shot dead

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.