ETV Bharat / state

बीकानेर डिस्कॉम कार्यालय में तोड़फोड़, कर्मचारियों ने लगाया मारपीट का आरोप - Bikaner Discom Office - BIKANER DISCOM OFFICE

बिजली ट्रान्सफार्मर के काम को लेकर सोमवार को जोधपुर डिस्कॉम के ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय में आए लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि यहां आए लोगों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से मारपीट भी की. यहां जानिए पूरा मामला

ATTACKED ON DISCOM OFFICE BIKANER
बीकानेर में डिस्कॉम कार्यालय आए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ (photo etv bharat bikaner)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 24, 2024, 4:59 PM IST

बीकानेर में डिस्कॉम कार्यालय आए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ (video etv bharat bikaner)

बीकानेर. पुलिस लाइन स्थित जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय में सोमवार को ट्रांसफार्मर संबंधी किसी काम से आए आए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की और इस दौरान मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

जोधपुर ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय के सहायक अभियंता धीरज विश्नोई ने बताया कि जामसर थाना क्षेत्र के गैरसर गांव के ग्रामीण बिजली ट्रांसफार्मर काम के लिए ऑफिस आए थे. गांव में खेजड़ी का पेड़ बीच में होने से काम रुका हुआ था और इसको लेकर ग्रामीणों को बता कर समस्या का समाधान होने की जानकारी दे रहे थे, लेकिन वहां आए पांच सात युवकों ने इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कांच के गेट तोड़ दिए और कंप्यूटर और अन्य सामान नीचे गिरा दिया.

पढ़ें: अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़, चिकित्सक और स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी के बाद एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सिटी श्रवण दास सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से बातचीत की और घटना को लेकर जानकारी ली. वहीं, अब इस मामले में बिजली कर्मचारी एकत्र होकर घटना का विरोध कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से कार्यालय में भय का माहौल व्याप्त हो गया. कर्मचारी भयमुक्त होकर काम नहीं कर पाएंगे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

बीकानेर में डिस्कॉम कार्यालय आए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ (video etv bharat bikaner)

बीकानेर. पुलिस लाइन स्थित जोधपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता ग्रामीण कार्यालय में सोमवार को ट्रांसफार्मर संबंधी किसी काम से आए आए ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ की और इस दौरान मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की.

जोधपुर ग्रामीण सहायक अभियंता कार्यालय के सहायक अभियंता धीरज विश्नोई ने बताया कि जामसर थाना क्षेत्र के गैरसर गांव के ग्रामीण बिजली ट्रांसफार्मर काम के लिए ऑफिस आए थे. गांव में खेजड़ी का पेड़ बीच में होने से काम रुका हुआ था और इसको लेकर ग्रामीणों को बता कर समस्या का समाधान होने की जानकारी दे रहे थे, लेकिन वहां आए पांच सात युवकों ने इस दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ शुरू कर दी और कांच के गेट तोड़ दिए और कंप्यूटर और अन्य सामान नीचे गिरा दिया.

पढ़ें: अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की तोड़फोड़, चिकित्सक और स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप

मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी के बाद एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सिटी श्रवण दास सहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने कर्मचारियों से बातचीत की और घटना को लेकर जानकारी ली. वहीं, अब इस मामले में बिजली कर्मचारी एकत्र होकर घटना का विरोध कर रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं से कार्यालय में भय का माहौल व्याप्त हो गया. कर्मचारी भयमुक्त होकर काम नहीं कर पाएंगे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.