ETV Bharat / state

चरमराई विद्युत व्यवस्था से बढ़ी परेशानी, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - laksar villagers protest

Laksar Electricity Problem मुंडाखेड़ा कला गांव के लोगों ने चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि उन्हें आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

Laksar Electricity Problem
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 12:35 PM IST

लक्सर: मुंडाखेड़ा कला गांव में दो माह से चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन किया. दस दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार न होने पर बिजली घर की तालाबंदी कर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. लोगों का कहना है कि विद्युत व्यवस्था चरमराने से उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

लक्सर तहसील क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में लक्सर बिजली घर में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पहले गांव की विद्युत आपूर्ति लक्सर बिजली घर से की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव की विद्युत आपूर्ति लक्सर बिजली घर से हटाकर पिपली बिजली घर से जोड़ दी गई है. जिससे गांव में पिछले दो माह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा हुई है.

गांव में जहां जगह-जगह विद्युत लाइन पर तार झूलते नजर आ रहे हैं. वहीं 24 घंटे में महज 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है. भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों से बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब अधिकारियों को फोन किया जाता है तो अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते. भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा ने एसडीओ को ज्ञापन देकर दस दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि दस दिनों के भीतर गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो बिजली घर की तालाबंदी कर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में अचानक 25 फीसदी बढ़ी बिजली की मांग, रोज आपूर्ति के लिए खाली हो रहा सरकारी खजाना

लक्सर: मुंडाखेड़ा कला गांव में दो माह से चरमराई विद्युत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन किया. दस दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार न होने पर बिजली घर की तालाबंदी कर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. लोगों का कहना है कि विद्युत व्यवस्था चरमराने से उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

लक्सर तहसील क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा की अगुवाई में लक्सर बिजली घर में जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि पहले गांव की विद्युत आपूर्ति लक्सर बिजली घर से की जाती थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव की विद्युत आपूर्ति लक्सर बिजली घर से हटाकर पिपली बिजली घर से जोड़ दी गई है. जिससे गांव में पिछले दो माह से बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा हुई है.

गांव में जहां जगह-जगह विद्युत लाइन पर तार झूलते नजर आ रहे हैं. वहीं 24 घंटे में महज 10 से 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो पा रही है. भीषण गर्मी के चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों से बार-बार शिकायत किए जाने के बावजूद समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जब अधिकारियों को फोन किया जाता है तो अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते. भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा ने एसडीओ को ज्ञापन देकर दस दिन के भीतर व्यवस्था में सुधार की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि दस दिनों के भीतर गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हुई तो बिजली घर की तालाबंदी कर विभागीय अधिकारियों का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें-उत्तराखंड में अचानक 25 फीसदी बढ़ी बिजली की मांग, रोज आपूर्ति के लिए खाली हो रहा सरकारी खजाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.