गिरिडीह: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का गांडेय में ग्रामीणों ने विरोध किया है. मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्रामीण मंत्री के सामने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते नजर आ रहे हैं. मंत्री अन्नपूर्णा देवी के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट होते दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गांडेय प्रखंड के चिहुंटिया गांव का है. मंत्री यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची थीं, जहां नाराज ग्रामीणों ने उनका विरोध किया.
सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने जताया विरोध
बताया जाता है कि कोडरमा लोकसभा अंतर्गत गांडेय विधानसभा क्षेत्र के गांडेय प्रखंड स्थित चिहुंटिया के ग्रामीण सड़क की समस्या से परेशान हैं. ग्रामीण सड़कों की हालत खराब है. काफी समय से ग्रामीणों को जर्जर सड़कों पर आवागमन करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश था. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी मंगलवार को गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक कार्यक्रम में शामिल होने गांडेय पहुंची थीं. इस दौरान वह चिहुंटिया में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं. यहां कार्यक्रम के दौरान ही ग्रामीणों ने उनका विरोध किया.
राज्य सरकार से नाराज हैं लोग- महादेव दुबे
इधर, इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि जनता राज्य सरकार और स्थानीय विधायक से नाराज है. गांडेय के पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद ने गांडेय की जनता को बीच मझधार में छोड़ दिया. जिससे जनता की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जनता की सड़क संबंधी समस्याओं का समाधान राज्य सरकार को करना होगा. लेकिन राज्य सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है. इसलिए जनता ने मंत्री अन्नपूर्णा देवी से अपनी नाराजगी जाहिर की और उनसे राज्य सरकार के सामने विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाने की मांग की. जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांडेय और राज्य की जनता किस सरकार से नाखुश है, इसका खुलासा आने वाले चुनाव में हो जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. भाजपा के नेतृत्व में राज्य को भी लाभ होगा.
यह भी पढ़ें: हजारीबाग के इचाक पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा, केंद्रीय मंत्री ने की योजनाओं का लाभ लेने की अपील
यह भी पढ़ें: कोडरमा में दिशा की बैठक, अन्नपूर्णा देवी ने जल नल योजना की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी