उन्नाव: गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सोमवार देर शाम कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया. वहीं, जब पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया.
जानकारी के मुताबिक, गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामगंज गांव का रहने वाला मदन सिंह (35) रविवार को मोटरसाइकिल लेकर कहीं जा रहा था. तभी गांव के बाहर स्थित गड्ढे में वह मोटरसाइकिल समेत चला गया. जिससे मदन गंभीर रूप से घायल हो गया था. आसपास मौजूद लोगों ने मदन सिंह को गड्ढे से निकलकर परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर मदन सिंह को घायल अवस्था में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां सोमवार को इलाज के दौरान मदन सिंह की मौत हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि मदन सिंह की हत्या की गई है. जबकि पुलिस इसको हादसा करार दे रही है.
पुलिस व परिजनों के बीच में जब बात नहीं बनी तो शव को लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर रखकर हाईवे को जाम कर दिया. पहले तो पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों को समझाया. लेकिन जब परिजन और ग्रामीण नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने भी पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके. पुलिस ने लोगों को मौके से हटाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया कि जो भी लोग जाम लगाए थे, उनको मौके से हटा दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.