ETV Bharat / state

इस गांव के लोगों की है अजब समस्या, पंचायत में रहे न नगर पालिका में - memorandum to collector

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 7:28 PM IST

बारां जिले के केलवाड़ा ग्राम पंचायत को सरकार ने नगर पालिका का दर्जा देकर सरकार ने वापस ले लिया. अब आसपास के ग्रामीण परेशान है. उनके काम न नगरपालिका में हो रहे और न ही पंचायत में .

memorandum to collector
ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकारी में ही रहने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन (Photo ETV Bharat Baran)
ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकारी में ही रहने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन (Video ETV Bharat Baran)

बारां: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जिले के केलवाड़ा कस्बे को बालदा व दांता पंचायत को मिलाकर नगर पालिका घोषित कर दिया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद सरकार ने केलवाड़ा नगर पालिका बनाने का आदेश वापस ले लिया. अब यह गांव वापस ग्राम पंचायत हो गया, लेकिन प्रशासन में अब भी असमंजस की स्थित में है और लोगों के काम नहीं हो रहे. आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने काम को लेकर नगर पालिका में जाएं या ग्राम पंचायत में. इस समस्या को लेकर पेनावदा गांव की महिलाओं ने सोमवार को उप तहसीलदार को कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया.

जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने बताया की थोड़ा कन्फ्यूजन चल रहा था. समय लग रहा है सप्ताह 10 दिन में इन्हें ग्रामीण सुविधाएं मिलने लग जाएगी. बारां में यूं तो केंद्र सरकार ने सहरिया जनजाति उत्थान के लिए पीएम जनमन, प्रधान मंत्री आदिवासी न्याय अभियान योजना चला रखी है. इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन लोग परेशान हैं. सबसे बड़ी परेशानी नगर पालिका व ग्राम पंचायत के स्टेट्स को लेकर है. इस कारण सहरिया परिवारों को अब न तो ग्रामीण सुविधाएं मिल रही और ना ही शहरी. सहरिया जनजाति के परिवारों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

पढ़ें: केलवाड़ा नगर पालिका बनी तो बेरोजगार हो गए 5 हजार मजदूर, रोजगार मांगने पहुंचे कलेक्टर के पास

उपतहसीलदार को दिया ज्ञापन: पेनावदा गांव की महिलाओं ने सोमवार को उप तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया. केलवाड़ा कस्बे के निकट ग्राम पेनावदा की सहरिया महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि पेनावदा को ग्राम पंचायत बालदा में ही रखा जाए. महिलाओं ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से जिले में धारा 163 लागू होने के कारण कम संख्या में आकर ज्ञापन दिया. पेनावदा निवासी शकुंतला सहरिया ने बताया कि हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है, न तो हमारे कागजों पर सेक्रेटरी हस्ताक्षर कर रहे और न ही सरपंच हस्ताक्षर कर रहे हैं. हमारे राशन कार्ड भी नहीं बन पा रहे, इसलिए इस गांव में नगर पालिका में शामिल नहीं कर ग्राम पंचायत में ही रखा जाए.

ग्राम पंचायत के क्षेत्राधिकारी में ही रहने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन (Video ETV Bharat Baran)

बारां: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जिले के केलवाड़ा कस्बे को बालदा व दांता पंचायत को मिलाकर नगर पालिका घोषित कर दिया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद सरकार ने केलवाड़ा नगर पालिका बनाने का आदेश वापस ले लिया. अब यह गांव वापस ग्राम पंचायत हो गया, लेकिन प्रशासन में अब भी असमंजस की स्थित में है और लोगों के काम नहीं हो रहे. आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने काम को लेकर नगर पालिका में जाएं या ग्राम पंचायत में. इस समस्या को लेकर पेनावदा गांव की महिलाओं ने सोमवार को उप तहसीलदार को कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया.

जिला कलेक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने बताया की थोड़ा कन्फ्यूजन चल रहा था. समय लग रहा है सप्ताह 10 दिन में इन्हें ग्रामीण सुविधाएं मिलने लग जाएगी. बारां में यूं तो केंद्र सरकार ने सहरिया जनजाति उत्थान के लिए पीएम जनमन, प्रधान मंत्री आदिवासी न्याय अभियान योजना चला रखी है. इसमें सभी प्रकार की सुविधाएं देने का दावा किया जा रहा है, लेकिन लोग परेशान हैं. सबसे बड़ी परेशानी नगर पालिका व ग्राम पंचायत के स्टेट्स को लेकर है. इस कारण सहरिया परिवारों को अब न तो ग्रामीण सुविधाएं मिल रही और ना ही शहरी. सहरिया जनजाति के परिवारों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी इधर उधर भटकना पड़ रहा है.

पढ़ें: केलवाड़ा नगर पालिका बनी तो बेरोजगार हो गए 5 हजार मजदूर, रोजगार मांगने पहुंचे कलेक्टर के पास

उपतहसीलदार को दिया ज्ञापन: पेनावदा गांव की महिलाओं ने सोमवार को उप तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया. केलवाड़ा कस्बे के निकट ग्राम पेनावदा की सहरिया महिलाओं ने ज्ञापन में कहा कि पेनावदा को ग्राम पंचायत बालदा में ही रखा जाए. महिलाओं ने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए जिला कलेक्टर की ओर से जिले में धारा 163 लागू होने के कारण कम संख्या में आकर ज्ञापन दिया. पेनावदा निवासी शकुंतला सहरिया ने बताया कि हमें कोई सुविधा नहीं मिल रही है, न तो हमारे कागजों पर सेक्रेटरी हस्ताक्षर कर रहे और न ही सरपंच हस्ताक्षर कर रहे हैं. हमारे राशन कार्ड भी नहीं बन पा रहे, इसलिए इस गांव में नगर पालिका में शामिल नहीं कर ग्राम पंचायत में ही रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.