धनबादः जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह और कोरियाटांड़ गांव में सियारों का आतंक जारी है. पिछले दिनों सियार ने नौ लोगों के ऊपर हमला कर दिया था. जिसके बाद इलाके में दहशत कायम है और ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे और टॉर्च लेकर पहरेदारी करने को विवश हैं.
ग्रामीणों ने एक सियार को मार डाला
इसी क्रम में कोरियाटांड़ में गुरुवार की रात एक सियार गांव में घुस आया. जिसके बाद ग्रामीणों ने डर के मारे सियार को घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
वन विभाग ने लोगों को किया अलर्ट
वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम रात्रि में गांव में माइकिंग के जरिए घरों में रहने और बच्चों का विशेष ख्याल रखने की अपील कर रही थी. वन विभाग के पदाधिकारी लोगों से सियार से दूर रहने और रात्रि में घर से नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं.
ग्रामीणों से मिले रेंजर और डीएफओ
वन विभाग के रेंजर एके मंजुल अपनी टीम के साथ कुर्मीडीह पहुंचे. उन्होंने गांव का निरीक्षण किया और संभावित स्थानों की जांच की. सियार के हमले से घायल परिवार से भी रेंजर ने मुलाकात कर उनका हाल जाना. साथ ही डीएफओ भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे.
एक दर्जन सियार होने की संभावना
ग्रामीणों के मुताबिक करीब एक दर्जन सियार गांव के आसपास झाड़ियों में छिपे हैं. सियार के हमले के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग रात्रि में पहरेदारी कर रहे हैं. साथ ही वन विभाग की टीम भी रात्रि में पेट्रोलिंग कर रही है.
सियार के हमले से नौ लोग हो गए थे घायल
बताते चलें कि बरवाअड्डा के कुर्मिडीह और बड़ा पिछड़ी में सियार ने गांव में घुसकर हमला कर दिया था. जिसमें नौ लोग जख्मी हो गए थे. सभी घायलों को एसएनएमएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.
ये भी पढ़ें-
धनबाद में सियार का आतंक: हमले में 9 लोग जख्मी, ग्रामीणों में दहशत - Jackal Attack In Dhanbad
धनबाद: सियार के हमले में तीन लोग घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती