गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के पथलडीहा में करोड़ों की लागत से बन रही औंरा जलापूर्ति योजना का पाइप चोरी करते हुए ग्रामीणों ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया. पाइप लदे ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है. जिसमें 45 की संख्या में पाइप लोड किये गये हैं. इसमें शामिल अन्य अपराधी मौके से भाग गये. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
करोड़ों की लागत से हो रहा पानी टंकी का निर्माण
बताया जाता है कि पथलडीहा में करोड़ों रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए दामा गांव के पास लोहे का पाइप लगाया गया है. उसी पाइप को चुराने के लिए रविवार आधी रात को चोर-बदमाश मिनी ट्रक लेकर पहुंचे थे. ट्रक पर पाइप लादा जा रहा था. इसी दौरान उसी गांव के दो-चार युवकों की नजर इस पर पड़ी. फिर ग्रामीणों को फोन से सूचना दी गई. मामले की जानकारी पूर्व मुखिया महेश कुमार को भी दी गयी. इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान दो चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
पुलिस ने चोरों को हिरासत में लिया
बताया जा रहा है कि इसमें एक ट्रक ड्राइवर शामिल है. इसके बाद बगोदर पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपनी हिरासत में ले लिया. साथ ही पाइप लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: जल नल योजना की पाइप चोरी कर पश्चिम बंगाल में हो रही बिक्री, गिरोह के पांच गिरफ्तार