गिरिडीह: सेवानिवृत्त चौकीदार से पैसे छिनकर भाग रहे दो अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पकड़े अपराधी की पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार अपराधी बिहार के मोतिहारी जिला के बरियारपुर मोतिया निवासी लखिन्दर महतो है. यह घटना देवरी थाना इलाके के चतरो बाजार की है.
देवरी थाना क्षेत्र के चतरो पंचायत के करमाटांड़ गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार जॉन मरांडी ने बताया कि वह मंगलवार को चतरो के बैंक ऑफ इंडिया से पैसे निकालने आया था. पैसा निकालने के बाद वह पैसे को गिन रहा था कि इसी बीच एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि वह पैसे गिन देगा. उन्होंने जब मना किया तो वह पैसा छीनकर भागने लगा और बाहर में खड़ा अपने साथी के हाथ में दे दिया. घटना के बाद चौकीदार शोर मचाने लगे, तभी उनकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग और कांवरियां पहुंचे. इसके बाद सभी लोग अपराधी के पीछे दौड़ने लगे. जहां घटनास्थल से लगभग 700 मीटर की दूरी पर एक अपराधी को पकड़ लिया गया.
गिरफ्तार अपराधी के पास से बीस हजार रुपये बरामद किए गए. घटना की सूचना पाकर देवरी थाना से एसआई गणेश यादव मौके पर पहुंचे और पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि छिनतई की घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाशी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बोकारो में खुला साइबर थाना, आईजी बोले- अब अपराधियों पर लगेगी लगाम, पीड़ित जल्द करवा सकेंगे मामला दर्ज
ये भी पढ़ें: हजारीबाग में एक दिन में 105 आरोपी गिरफ्तार, सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया