ETV Bharat / state

हाथ में पिस्टल, फिर भी लोगों ने सिर फोड़ा, मोतिहारी में पुलिसवालों की लाठी-डंडे से पिटाई

मोतिहारी में अपहृत लड़की को बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. ग्रामीणों ने एक पीएसआई और चौकीदार को जख्मी कर दिया.

मोतिहारी में पुलिस पर हमला.
मोतिहारी में पुलिस पर हमला. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में अपहृत लड़की को बरामद करने और अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. एसपी ने बताया है कि घटना दो दिन पुरानी है लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. ग्रामीणों के हमला में एक पीएसआई और चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गए. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

सिर्फ एक गिरफ्तारी पर भड़के एसपी: वहीं इस घटना को लेकर 7 लोगों पर एफआईआर और पांच हजार इनाम घोषित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में अब तक केवल एक गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. एसपी ने अरेराज डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बात कही है. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सिसवा पंचायत की है.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

दो सगी बहनों के अपहरण: मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनों के अपहरण की सूचना मिली थी. जिस मामले में लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुधवार को एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया.

Attack On Motihari Police
PSI और चौकीदार हुए जख्मी (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने पीट-पीटकर फोड़ा पीएसआई का सिर: बता दें कि बरामद लड़की के निशानदेही पर पुलिस दूसरी लड़की के बरामदगी के लिए पूर्वी सिसवा पंचायत में गई थी. जहां आरोपी युवक के परिजनों के साथ कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पीएसआई सोनू कुमार का सिर फट गया और चौकीदार मुन्ना कुमार पासवान को भी गंभीर चोट लगी है.

Attack On Motihari Police
ग्रामीणों ने पीट-पीटकर पीएसआई का सिर फोड़ा (ETV Bharat)

हमलावरों पर पांच-पांच हजार का इनाम: पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इधर इस घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए अबतक सिर्फ एक गिरफ्तारी होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और हमलावर पर पांच-पांच हजार के इनाम की घोषणा की है.

"पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. डीएसपी और सीआई से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. सभी फरार हमलावर पर पांच-पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

पढ़ें-Attacked On Police in Motihari : छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया पथराव

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में अपहृत लड़की को बरामद करने और अपहरण के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है. एसपी ने बताया है कि घटना दो दिन पुरानी है लेकिन इसका वीडियो शुक्रवार को सामने आया है. ग्रामीणों के हमला में एक पीएसआई और चौकीदार बुरी तरह जख्मी हो गए. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.

सिर्फ एक गिरफ्तारी पर भड़के एसपी: वहीं इस घटना को लेकर 7 लोगों पर एफआईआर और पांच हजार इनाम घोषित किया गया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस मामले में अब तक केवल एक गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी व्यक्त की है. एसपी ने अरेराज डीएसपी और सर्किल इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगाते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बात कही है. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के पूर्वी सिसवा पंचायत की है.

मोतिहारी में पुलिस टीम पर हमला (ETV Bharat)

दो सगी बहनों के अपहरण: मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो सगी बहनों के अपहरण की सूचना मिली थी. जिस मामले में लड़की की मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने बुधवार को एक लड़की को बेतिया से बरामद कर लिया.

Attack On Motihari Police
PSI और चौकीदार हुए जख्मी (ETV Bharat)

ग्रामीणों ने पीट-पीटकर फोड़ा पीएसआई का सिर: बता दें कि बरामद लड़की के निशानदेही पर पुलिस दूसरी लड़की के बरामदगी के लिए पूर्वी सिसवा पंचायत में गई थी. जहां आरोपी युवक के परिजनों के साथ कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में पीएसआई सोनू कुमार का सिर फट गया और चौकीदार मुन्ना कुमार पासवान को भी गंभीर चोट लगी है.

Attack On Motihari Police
ग्रामीणों ने पीट-पीटकर पीएसआई का सिर फोड़ा (ETV Bharat)

हमलावरों पर पांच-पांच हजार का इनाम: पुलिस टीम पर हमले की जानकारी मिलने के बाद अरेराज डीएसपी रंजन कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम सामर्थ मौके पर पहुंचे. इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. इधर इस घटना को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए अबतक सिर्फ एक गिरफ्तारी होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और हमलावर पर पांच-पांच हजार के इनाम की घोषणा की है.

"पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. डीएसपी और सीआई से स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. सभी फरार हमलावर पर पांच-पांच हजार के इनाम की घोषणा की गई है."-स्वर्ण प्रभात, एसपी

पढ़ें-Attacked On Police in Motihari : छापेमारी कर लौट रही पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया पथराव

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.