ETV Bharat / state

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का पावर हाउस पर प्रदर्शन - power cut in alwar

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में आए दिन बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि यहां दो- दो, ​तीन-तीन दिन तक बिजली नहीं आती. इससे लोग परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को एमआईए पॉवर हाउस के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

power cut in alwar
बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का पॉवर हाउस पर प्रदर्शन (photo ETV Bharat Ramgarh, alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 5:02 PM IST

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का पॉवर हाउस पर प्रदर्शन (Video ETV Bharat RAmgarh, Alwar)

रामगढ़(अलवर): पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से एक ओर जहां आमजन परेशान हैं. वहीं, बिजली कटौती से उनका आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इन दिनों भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान सैयद खेड़ली ग्राम पंचायत के ग्रामीण एमआईए बिजली पावर हाउस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एईएन ओर जेईएन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. प्रदर्शन के बाद डिस्कॉम के कर्मचारी व ग्रामीण एक दूसरे को मारने पीटने पर उतारू हो गए.

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में इलाके में पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इसके चलते आसपास के सभी ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. उनका कहना है कि दिन तो जैसे तैसे कट जाता है, लेकिन रात को बिजली के बिना मुश्किल बढ़ जाती है. रात को नींद पूरी नहीं होने पर दिन में काम पर जाना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही प्रसूता,छोटे बच्चों को भी परेशानी हो रही हैं. लोग बीमार हो रहे हैं.

पढें:बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर मचाया हंगामा

पावर हाउस पर पहुंचे नाराज ग्रामीण: नाराज ग्रामीण पिछले दिनों कई बार रात्रि में जाकर एमआईए बिजली पावर हाउस पर धरना दे चुके हैं और मंगलवार को भी बिजली कटौती को लेकर धरने के लिए पहुंचे. जमकर विरोध जताने लगे. इस दौरान डिस्कॉम के कर्मचारी और ग्रामीणों में कहासुनी ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों से मारपीट करने लगे. इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए. डिस्कॉम के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. ग्रामीण बाबूलाल ने बताया कि रात्रि में करीब 10 घंटे तक बिजली की कटौती की गई हैं. बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बहुत खराब हैं, अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का पॉवर हाउस पर प्रदर्शन (Video ETV Bharat RAmgarh, Alwar)

रामगढ़(अलवर): पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही गर्मी और उमस से एक ओर जहां आमजन परेशान हैं. वहीं, बिजली कटौती से उनका आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. इन दिनों भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान सैयद खेड़ली ग्राम पंचायत के ग्रामीण एमआईए बिजली पावर हाउस पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान एईएन ओर जेईएन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. प्रदर्शन के बाद डिस्कॉम के कर्मचारी व ग्रामीण एक दूसरे को मारने पीटने पर उतारू हो गए.

ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में इलाके में पिछले कई दिनों से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है. इसके चलते आसपास के सभी ग्रामीण परेशान हो चुके हैं. उनका कहना है कि दिन तो जैसे तैसे कट जाता है, लेकिन रात को बिजली के बिना मुश्किल बढ़ जाती है. रात को नींद पूरी नहीं होने पर दिन में काम पर जाना मुश्किल हो जाता है. इसके साथ ही प्रसूता,छोटे बच्चों को भी परेशानी हो रही हैं. लोग बीमार हो रहे हैं.

पढें:बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, बिजली कर्मचारियों को कमरों में बंद कर मचाया हंगामा

पावर हाउस पर पहुंचे नाराज ग्रामीण: नाराज ग्रामीण पिछले दिनों कई बार रात्रि में जाकर एमआईए बिजली पावर हाउस पर धरना दे चुके हैं और मंगलवार को भी बिजली कटौती को लेकर धरने के लिए पहुंचे. जमकर विरोध जताने लगे. इस दौरान डिस्कॉम के कर्मचारी और ग्रामीणों में कहासुनी ज्यादा बढ़ गई. इसके बाद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीणों से मारपीट करने लगे. इसके बाद ग्रामीण धरने पर बैठ गए. डिस्कॉम के कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. ग्रामीण बाबूलाल ने बताया कि रात्रि में करीब 10 घंटे तक बिजली की कटौती की गई हैं. बिजली कटौती को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों का हाल बहुत खराब हैं, अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.