सुलतानपुर: सपा सांसद राम भुआल निषाद को इन दिनों अपने ही समाज का विरोध झेलना पड़ रहा है. एक वायरल वीडियो में उन्हें उनके ही समाज के लोग बेइज्जत करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. वीडियो सामने आते ही राजनीतिक गलियारे में चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली नगर के करौंदिया निराला नगर निवासी अशोक निषाद ने अपना घर दयावंती देवी को किराए पर दे रखा था. करीब पांच वर्ष पूर्व किराए के विवाद को लेकर दयावंती ने अशोक का मकान छोड़ दिया.
आरोप है कि पूर्व में भी दोनों पक्ष में लड़ाई झगड़ा हुआ जिसको लेकर पुलिस ने समझौता करा दिया था. 3 जुलाई को दयावंती की दो बेटियां कोचिंग गई थीं. लौटते समय अशोक व उसकी पत्नी ने दयावंती की बेटियों से गाली गलौज व मारपीट की. इसको लेकर कोतवाली में केस दर्ज हुआ है.
कोतवाली में दर्ज मुकदमे को लेकर अशोक ने सांसद राम भुआल निषाद से पैरवी चाही. सांसद ने पैरवी न करके सुलह करने के लिए कहा. बस ये बात अशोक व उसके समाज के पैरोकारों को नागवार गुजर गई. बल्दीराय ब्लॉक के भवानीपुर के ग्राम प्रधान समर बहादुर निषाद व अन्य लोगों ने सांसद राम भुआल को फोन करके न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
इस मामले में खुद को फंसता देख प्रधान समर निषाद ने कहा कि यह वीडियो एडिटेड और फर्जी है. आप बारीकी से देखेंगे तो मेरी आवाज को एडिट किया गया है. मेरे और सांसद के बीच में अच्छे सम्बन्ध हैं, उसे खराब करने के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में समर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है और वे सांसद को गालियां तक दे रहे हैं. बहरहाल इस पूरे मामले में सांसद रामभुआल निषाद से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा.
ये भी पढ़ेंः सर, पत्नी रील बनाने के लिए मांग रही थी छोटी ड्रेस, नहीं दी तो चली गई मायके, समझाईए उसे