ETV Bharat / state

रोजगार सेवक की हत्या का खुलासा; ग्राम प्रधान ने डेढ़ लाख रुपये सुपारी देकर कराया था मर्डर, 5 आरोपी गिरफ्तार - murder of employment servant - MURDER OF EMPLOYMENT SERVANT

चर्चित रोजगार सेवक की हत्या का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हत्या की साजिश ग्राम प्रधान ने रची थी. ग्राम प्रधान ने डेढ़ लाख की सुपारी देकर वाहन से रोजगार सेवक की हत्या कराई थी.

Etv Bharat
रोजगार सेवक की हत्या का खुलासा (Etv Bharat reporter)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 5:18 PM IST

मिर्जापुर: जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव के पास एक रोजगार सेवक की वाहन से कुचलकर हुई मौत का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के अनुसार सुपारी देकर रोजगार सेवक की ग्राम प्रधान ने ही हत्या कराई थी. क्योंकि रोजगार सेवक ग्राम प्रधान की मनमानी ग्राम सभा में नहीं चलने देता था. इस मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ लाख की सुपारी लेकर रोजगार सेवक को वाहन से कुचल कर हत्या करने की बात कबूल की है.

दरअसल, 5 जून को रोजगार सेवक राजीव कुमार मौर्य के भाई संजय कुमार मौर्या ने लालगंज पुलिस को तहरीर में बताया था कि भाई राजीव कुमार मौर्या की षड़यंत्र के तहत वाहन से कुचलकर हत्या की गई है. यह दुर्घटना नहीं है. इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य को इकट्ठा कर आरोपियों तक पहुंच गई.

जब पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. ग्राम प्रधान ने अपने चार रिश्तेदारों के साथ मिलकर रोजगार सेवक की वाहन से कुचलवाकर हत्या करवा दी थी. इस हत्या की वजह सिर्फ यह थी, कि ग्राम प्रधान मनरेगा में मनमानी करना चाह रहे थे. इसको रोजगार सेवक होने नहीं दे रहा था. इसी से नाराज होकर डेढ़ लाख की सुपारी देकर ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक की हत्या करवा दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए इस हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गयी.

इसे भी पढ़े-जमीन के विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात - Young man shot over land dispute

इस मामले को लेकर परिजनों ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी समेत 5 बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था. बीजेपी नेताओ ने इसको लेकर लालगंज थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था. तो वही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक रोजगार सेवक के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, वह निर्दोष साबित हुए.ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या,दिनेश मौर्य, शिवकुमार, संतोष कुमार मौर्या और सतीश मौर्या को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलोरो, पिकअप महिन्द्रा टीयूवी बरामद कर जेल भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेश ओपी सिंह ने बताया, कि रोजगार सेवक की मौत के मामले ग्राम प्रधान समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है. रोजगार सेवक की हत्या के लिए ग्राम प्रधान ने डेढ़ लाख की सुपारी आरोपियों को दी थी. आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर रोजगार सेवक की हत्या कर दी थी. रोजगार सेवक की मनरेगा कार्य में हो रहे गलत कार्य को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार कहा सुनी भी हुआ करती थी. इसी से नाराज होकर ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक की हत्या कर दी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-स्विमिंग पूल में अरशद की हत्या के बाद अब परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

मिर्जापुर: जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी गांव के पास एक रोजगार सेवक की वाहन से कुचलकर हुई मौत का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के अनुसार सुपारी देकर रोजगार सेवक की ग्राम प्रधान ने ही हत्या कराई थी. क्योंकि रोजगार सेवक ग्राम प्रधान की मनमानी ग्राम सभा में नहीं चलने देता था. इस मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ लाख की सुपारी लेकर रोजगार सेवक को वाहन से कुचल कर हत्या करने की बात कबूल की है.

दरअसल, 5 जून को रोजगार सेवक राजीव कुमार मौर्य के भाई संजय कुमार मौर्या ने लालगंज पुलिस को तहरीर में बताया था कि भाई राजीव कुमार मौर्या की षड़यंत्र के तहत वाहन से कुचलकर हत्या की गई है. यह दुर्घटना नहीं है. इस सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस सीसीटीवी और अन्य साक्ष्य को इकट्ठा कर आरोपियों तक पहुंच गई.

जब पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की, तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. ग्राम प्रधान ने अपने चार रिश्तेदारों के साथ मिलकर रोजगार सेवक की वाहन से कुचलवाकर हत्या करवा दी थी. इस हत्या की वजह सिर्फ यह थी, कि ग्राम प्रधान मनरेगा में मनमानी करना चाह रहे थे. इसको रोजगार सेवक होने नहीं दे रहा था. इसी से नाराज होकर डेढ़ लाख की सुपारी देकर ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक की हत्या करवा दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए इस हत्या को सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की गयी.

इसे भी पढ़े-जमीन के विवाद में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात - Young man shot over land dispute

इस मामले को लेकर परिजनों ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष बालेंदु मणि त्रिपाठी समेत 5 बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज कराया था. बीजेपी नेताओ ने इसको लेकर लालगंज थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया था. तो वही आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मृतक रोजगार सेवक के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सैकड़ो की संख्या में गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, वह निर्दोष साबित हुए.ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या,दिनेश मौर्य, शिवकुमार, संतोष कुमार मौर्या और सतीश मौर्या को गिरफ्तार किया है. घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलोरो, पिकअप महिन्द्रा टीयूवी बरामद कर जेल भेज दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेश ओपी सिंह ने बताया, कि रोजगार सेवक की मौत के मामले ग्राम प्रधान समेत 5 को गिरफ्तार किया गया है. रोजगार सेवक की हत्या के लिए ग्राम प्रधान ने डेढ़ लाख की सुपारी आरोपियों को दी थी. आरोपियों ने बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारकर रोजगार सेवक की हत्या कर दी थी. रोजगार सेवक की मनरेगा कार्य में हो रहे गलत कार्य को लेकर ग्राम प्रधान से कई बार कहा सुनी भी हुआ करती थी. इसी से नाराज होकर ग्राम प्रधान ने रोजगार सेवक की हत्या कर दी. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-स्विमिंग पूल में अरशद की हत्या के बाद अब परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.