बाड़मेर. भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम लगातार शिकंजा कसने में जुटी है. शुक्रवार को एसीबी की बाड़मेर टीम ने रिश्वत लेते हुए ग्राम विकास अधिकारी को दलाल ई-मित्र संचालक के साथ गिरफ्तार किया है.
दरसअल बाड़मेर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि मनरेगा कार्यों में श्रमिकों की उपस्थिति भरकर श्रम राशि पास करने की एवज में ग्राम पंचायत कुन्दनुपरा के ग्राम विकास अधिकारी शंकर लाल मीणा 12 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. बार-बार कहने के बावजूद लेबर राशि स्वीकृति नहीं कर रहा है. इससे परेशान होकर परिवादी ने बाड़मेर एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी.
बाड़मेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस किशन सिंह चारण के अनुसार परिवादी जमील खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम विकास अधिकारी कुंदनपूरा वाजिब काम नहीं कर रहा है और वह रिश्वत की मांग कर रहा है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज ट्रैप की कार्रवाई को दिया गया. कुन्दनुपरा के ग्राम विकास अधिकारी शंकरलाल मीणा और दलाल ई-मित्र संचालक सुभान खान को परिवादी से 12 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. टीम ग्राम विकास अधिकारी के घर सहित संभावित ठिकानों पर तलाशी लेने में जुटी है.