रुद्रप्रयाग: चंद्रापुरी और जग्गी कांडई में शराब की उप दुकान खोले जाने का विरोध तेज हो गया है. हालांकि, अभी ठेका नहीं खुला है, लेकिन लोग विरोध में उतर गए हैं और शराब की दुकान को शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले भी चंद्रापुरी बाजार में शराब की दुकान खोली गई थी. जब ठेका शिफ्ट किया गया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई. अब आबकारी विभाग यहां दुकान खोलकर शांत वातावरण को प्रदूषित करने का प्रयास कर रहा है. यदि यहां जबरन शराब की दुकान खोली गई तो वो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
दरअसल, आबकारी विभाग की ओर से विजयनगर की शराब की उप दुकान को चंद्रापुरी में खोलने की कवायद में है. जिसकी भनक चंद्रापुरी की महिलाओं को लगी तो वो विरोध में उतर आई हैं. महिलाओं का कहना है कि जहां दुकान खोलने के प्रयास हो रहे हैं, वो आम लोगों के आने जाने का रास्ता है. जबकि यहां राजकीय इंटर कॉलेज समेत तीन अन्य विद्यालय हैं. इससे पहले भी चंद्रापुरी बाजार में शराब के कारण व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो चुका है.
कुछ सालों से चंद्रापुरी बाजार में स्थिति सामान्य हुई है. यदि यहां पर ठेका खुलता है तो फिर से चंद्रापुरी बाजार का माहौल खराब हो जाएगा. इसका असर व्यापार पर भी पड़ेगा. स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यहां जबरन शराब की दुकान खोली गई तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी.
जग्गी-कांडई में भी ठेके का विरोध: वहीं, दूसरी ओर नगरासू के शराब की उप दुकान को जग्गी-कांडई में खोलने को लेकर दशज्यूला क्षेत्र के लोग विरोध में उतर गए हैं. जहां का शराब की दुकान को लेकर विरोध जारी है. ग्रामीणों का आरोप है कि आबकारी विभाग चोरी छिपे नगरासू की शराब की उप दुकान को दशज्यूला क्षेत्र के जग्गी कांडई ग्राम पंचायत के गड़ीधार में खोलने का प्रयास कर रहा है. जिसे किसी भी दशा में खोलने नहीं दिया जाएगा.
महिलाओं का कहना है कि प्रशासन दशज्यूला के शांत गांवों में अशांति फैलाने के लिए यहां दुकान खोलने का प्रयास कर रहा है. शराब की नजदीकी दुकान 35 किमी दूर रुद्रप्रयाग होने के चलते जो बच्चे और युवा अभी शराब की लत से बचे हुए हैं, ऐसे में वो भी नशे की दलदल में फंस जाएंगे. उनका आरोप है कि दशज्यूला वासियों के जीवन, घर परिवार को बर्बाद करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
वहीं, ग्राम प्रधान जग्गी कांडई देवेंद्र जग्गी ने कहा कि अब अधिकारी भी झूठ बोलने लग गए हैं. एक अप्रैल को आबकारी अधिकारी से पूछे जाने पर उनकी ओर से बताया गया कि जग्गी कांडई में कोई शराब की उप दुकान स्वीकृत नहीं है, लेकिन उनकी ओर से 23 फरवरी को एक पत्र जारी किया गया था, जिसमें जग्गी कांडई में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है. क्या अधिकारी जनता को गुमराह कर शराब दुकान खोलना चाहते हैं?
ये भी पढ़ें-
- देहरादून में शराब की दुकान शिफ्ट करने के आदेश पर HC की रोक, मुख्य सचिव से जवाब तलब
- देवप्रयाग से कुछ दूरी पर मदिरा की दुकान खोलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, आबकारी अधिकारी बोले ग्रामीण गलत
- देवप्रयाग के सौड़ गांव में शराब की दुकान खुलने का ग्रामीणों ने किया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
- देवप्रयाग में शराब की दुकान खुलने से चढ़ा लोगों का पारा, जताया विरोध