कोडरमा: जिले के झुमरी तिलैया में मोदी की गांरटी वाली एलईडी वाहन पर हमला कर क्षतिग्रस्त किया गया है. हमले का आरोप इंडी अलायंस के कार्यकर्ताओं पर लगा है. एलईडी वाहन के चालक के साथ भी मारपीट की गई है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और इंडी अलायंस के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई. बीजेपी की ओर से तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
इंडी अलायंस ने निकाला था विरोध मार्च
दरअसल, विकसित भारत मोदी की गारंटी वाला एलईडी वाहन झुमरी तिलैया के झंडा चौक के पास खड़ा था. जिसके जरिए लोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी. वहीं, ईडी की कार्रवाई के खिलाफ इंडी अलायंस की ओर से विरोध मार्च निकाला गया था. यह विरोध मार्च झंडा चौक पर सभा में तब्दील हो गया. इसी दौरान विरोध मार्च में शामिल इंडी अलायंस के कुछ कार्यकर्ताओं ने झंडा चौक पर खड़े एलईडी वाहन पर हमला कर दिया. वाहन के चालक के साथ मारपीट की गई और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक
बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद बीजेपी जिलाध्यक्ष अनुप जोशी समेत कई बीजेपी सदस्यों ने इंडी अलायंस के कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों ओर से नोकझोंक होने की बात भी सामने आई है.
भाजपा जिलाध्यक्ष अनुप जोशी ने तिलैया थाने में आवेदन देकर इंडी अलायंस की ओर से निकाले गये विरोध मार्च की अध्यक्षता कर रहे राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, कांग्रेस नेता चांद आलम और मोहन यादव समेत अन्य को आरोपित किया है.
"किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देना बेहद निंदनीय है."- अनूप जोशी, जिला अध्यक्ष, भाजपा
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी, मोदी की 'गारंटी' के दम पर मैदान में उतरेगी भाजपा