ETV Bharat / state

2047 तक हमारा देश कैसा हो, सुझाव मांग रही भाजपा, कैमूर में विकसित भारत अभियान - Viksit Bharat Campaign

Viksit Bharat Campaign: भाजपा का अभियान विकसित भारत की शुरुआत पटना में हुई थी. इसे राज्य के विभिन्न जिलों में चलाया जाएगा. कैमूर के विभिन्न क्षेत्रों में वीडियो वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा और 2047 तक देश कैसा हो, इसके लिए सुझाव मांगा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह
भाजपा मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 4:01 PM IST

भाजपा मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह

कैमूरः बिहार में नौकरी देने के नाम विपक्ष और सत्ता दल के नेता क्रेडिट लेने में जुटे हैं. एक तरफ बिहार विपक्ष नेता तेजस्वी यादव बिहार में जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा की ओर से विकसित भारत अभियान की शुरुआत पूरे देश में की गई है. खासकर नीतीश कुमार के साथ आने के बाद बिहार एनडीए में मजबूती की बात कही जा रही है.

कैमूर में लोगों को जागरूक करेगी भाजपाः विकसित भारत के लिए जनता से सुझाव को लेकर कैमूर में भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस किया गया. बिहार भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह कैमूर पहुंचकर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्वमित्र भारत की संकल्प साकार हो रही है.

सरकार की उपलब्धि को गिनाएगीः पूनम सिंह ने कहा कि 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 यानी 99.99 प्रतिशत पूरी की गई. इसी प्रकार 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल 234 में 222 यानी 95 फीसदी वायदे पूरे किए लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. वीडियो वैन के जरिए इस बार बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रो में भाजपा जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद कर सुझाव लेगी.

"अभियान के दौरान नमो ऐप से सुझाव देने की प्रक्रिया बताई जाएगी. राज्य के अधिकांश हिस्सों में वीडियो वैन के माध्यम से लगभग 250 स्थानों पर विभिन्न कलाकारों के साथ संवाद करेंगे. लोगों से सुझाव लिए जाएंगे, जिसे संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा. मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर मिस्ड कॉल देकर सुझाव दे सकते हैं और भाजपा से जुड़ सकते हैं." -पूनम सिंह, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट, बिहार

'सदस्यता अभियान भी चलेगा': पूनम सिंह ने बताया कि विकसित भारत मोदी गारंटी रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए गरीब, महिला, किसान और युवाओं के कल्याण और विकास कार्यो को सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंच जाएगा. वीडियो वैन जनता से सुझाव मांगने के साथ साथ लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगी.

यह भी पढ़ेंः विकसित भारत अभियान की शुरुआत, भाजपा ने बिहार वासियों से भी मांगा सुझाव, नंबर जारी

भाजपा मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह

कैमूरः बिहार में नौकरी देने के नाम विपक्ष और सत्ता दल के नेता क्रेडिट लेने में जुटे हैं. एक तरफ बिहार विपक्ष नेता तेजस्वी यादव बिहार में जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. दूसरी ओर भाजपा की ओर से विकसित भारत अभियान की शुरुआत पूरे देश में की गई है. खासकर नीतीश कुमार के साथ आने के बाद बिहार एनडीए में मजबूती की बात कही जा रही है.

कैमूर में लोगों को जागरूक करेगी भाजपाः विकसित भारत के लिए जनता से सुझाव को लेकर कैमूर में भाजपा की ओर से प्रेस कांफ्रेंस किया गया. बिहार भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट पूनम सिंह कैमूर पहुंचकर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत, विश्वमित्र भारत की संकल्प साकार हो रही है.

सरकार की उपलब्धि को गिनाएगीः पूनम सिंह ने कहा कि 2014 में संकल्प पत्र में शामिल 530 में से 529 यानी 99.99 प्रतिशत पूरी की गई. इसी प्रकार 2019 में भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल 234 में 222 यानी 95 फीसदी वायदे पूरे किए लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार है. वीडियो वैन के जरिए इस बार बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्रो में भाजपा जनता के बीच जाएगी और उनसे संवाद कर सुझाव लेगी.

"अभियान के दौरान नमो ऐप से सुझाव देने की प्रक्रिया बताई जाएगी. राज्य के अधिकांश हिस्सों में वीडियो वैन के माध्यम से लगभग 250 स्थानों पर विभिन्न कलाकारों के साथ संवाद करेंगे. लोगों से सुझाव लिए जाएंगे, जिसे संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा. मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है, जिसपर मिस्ड कॉल देकर सुझाव दे सकते हैं और भाजपा से जुड़ सकते हैं." -पूनम सिंह, भाजपा मीडिया पैनलिस्ट, बिहार

'सदस्यता अभियान भी चलेगा': पूनम सिंह ने बताया कि विकसित भारत मोदी गारंटी रथ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए गरीब, महिला, किसान और युवाओं के कल्याण और विकास कार्यो को सभी लोकसभा क्षेत्रों तक पहुंच जाएगा. वीडियो वैन जनता से सुझाव मांगने के साथ साथ लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगी.

यह भी पढ़ेंः विकसित भारत अभियान की शुरुआत, भाजपा ने बिहार वासियों से भी मांगा सुझाव, नंबर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.