शिमला: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के साथ शिमला स्मार्ट सिटी प्रोजेक्टों को लेकर रिव्यू मीटिंग की. जिसके बाद उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में अगले 25 साल तक पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी. इसको लेकर वाटर डिस्ट्रीब्यूशन कार्य को अवार्ड करने की बीते दिन कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.
शिमला में 24 घंटे होगी पेयजल का आपूर्ति: शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा बीते दिन कैबिनेट से शिमला शहर में ₹850 करोड़ से पानी के डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य को अवार्ड करने की स्वीकृति मिली है. जिसके माध्यम से घरों में नलों से स्वच्छ पानी देने का प्रावधान होगा. पूर्व की वीरभद्र सिंह की सरकार ने प्रोजेक्ट को कंसिव किया था. अब वर्तमान सरकार इस प्रोजेक्ट को सिरे चढ़ाने का कार्य कर रही है. शिमला शहर के लिए 24 घंटे पानी की सप्लाई देने के लिए ₹1200 करोड़ की वर्ल्ड बैंक फंडिड ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई के पहले चरण का कार्य चल रहा है.
₹150 करोड़ से होगा कार्ट रोड का विस्तारीकरण: विक्रमादित्य सिंह ने कहा शिमला टूरिस्ट कैपिटल है. ऐसे यहां ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए ₹150 करोड़ की लागत से कार्ट रोड का विस्तारीकरण होगा. शहरी विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक में इसका भी रिव्यू लिया गया. उन्होंने कहा शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत करीब ₹700 करोड़ के प्रोजेक्टों पर काम चल रहा है. इसमें कुछ कार्य पूरे हो गए हैं. अभी जो कार्य चले हैं, उन्हें समय पर पूरा करने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
विक्रमादित्य ने कहा विपक्ष में रहते हुए उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार में इन कार्यों में चल रही कमियों को लेकर विधानसभा में प्रश्न लगाए थे. वर्तमान में आईजीएमसी के समीप ₹45 करोड़ की पार्किंग, एसडीए कॉम्प्लेक्स में ₹25 करोड़ की पार्किंग और विधानसभा के पास ₹31 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त रिज मैदान और हसन वैली में स्काई वॉक का भी प्रपोजल है.
वहीं, उन्होंने कहा कि जाखू मंदिर में एस्केलेटर बनकर तैयार है. शिमला में कुछ अन्य स्थानों पर एस्केलेटर बनाए जा रहे हैं. जिन्हें समय रहते पूरा करने को कहा गया है. शिमला शहर में बिजली और टेलीफोन के खंभों में लटकी तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा. ताकि शिमला की सुंदरता को बरकरार रखा जा सके.
कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार: लोकसभा चुनाव को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में सभी ने मिलकर कांग्रेस को सत्ता में लाया था, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी मिलकर काम किया जाएगा. जहां तक प्रत्याशियों के चयन की बात है तो ये सीडब्ल्यूसी और सीईसी के अधिकार क्षेत्र में आता है. वहीं से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन होगा. बागियों पर पूछे गए सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: "राहुल, ममता और केजरीवाल पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, CAA पर भ्रम पैदा करना और झूठ बोलना बंद करो"