सोलन: हिमाचल प्रदेश को राम राज्य बनाने के लिए लगातार प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कार्य कर रही है. शुक्रवार को सोलन प्रवास के दौरान प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि देश को राम राज्य बनाने का सपना भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देखा था. उन्होंने देश को राम राज्य बनाने की बात की थी. राम राज्य बनाने से तात्पर्य उन मतदाताओं उन लोगों को जाति, समुदाय, क्षेत्र और धर्म से न देखकर समान रूप से विकास करना है और इसी को देखते हुए सरकार हिमाचल प्रदेश में भी कार्य कर रही है.
'राजनीति को दूर रख प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही सुक्खू सरकार': PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगातार विकास कार्यों को गति देने का प्रयास किया जा रहा है और केंद्र सरकार से जो भी मदद हिमाचल प्रदेश को आनी चाहिए उसको लेकर भी समय-समय पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा को दूर रखकर हिमाचल प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार कार्य कर रही है.
'हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयास': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कैसे मजबूत बने आत्मनिर्भर बने इसके लिए नई-नई योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र से जो सहयोग हिमाचल प्रदेश को मिलना चाहिए वह अच्छी बात है, लेकिन हिमाचल प्रदेश कैसे आत्मनिर्भर बने इसके लिए सरकार कार्य कर रही है और प्रदेश के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: 26 से 28 जनवरी तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना, निचले इलाकों के लिए धुंध का Alert