शिमला: लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने मंडी से फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को अपना उम्मीदवार को घोषित किया है. जिसको लेकर कांग्रेस बीजेपी और कंगना रनौत पर निशाना साध रही है. इसी कड़ी में मंडी वर्तमान सांसद और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने निशाना साधा है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "कंगना रनौत को मैदान में उतारने का बीजेपी का फैसला सही नहीं है. क्योंकि उनकी प्राथमिकता बॉलीवुड होगी. हम उनका सम्मान करते हैं. वह एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और उन्होंने बॉलीवुड में हमारे राज्य को गौरवान्वित किया है. मैंने उनकी कुछ फिल्में देखी हैं और उन्होंने अच्छा काम किया है. लेकिन यह एक राजनीतिक युद्ध का मैदान है और मंडी निर्वाचन क्षेत्र राज्य के एक तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या कोई ऐसे व्यक्ति को मैदान में उतारा जाए जिसकी प्राथमिकताएं फिल्मों में अभिनय करना है और जिसका बॉलीवुड से रिश्ता है. क्या वह हिमाचल प्रदेश की एक तिहाई क्षेत्र को समय दे पाएगी ? मंडी के लोगों को यह तय करना होगा कि क्या उन्हें एक सर्वकालिक राजनेता चाहिए, जो हमेशा लोगों के दुख-सुख में उनके बीच रहे या वे स्टारडम पर वोट करेंगे? यह फैसला मंडी के लोग करेंगे."
बता दें कि मंडी सीट से वर्तमान लोकसभा सांसद प्रतिभा सिंह हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. वहीं, प्रतिभा सिंह ने कंगना रनौत के राजनीतिक भविष्य को लेकर संदेह जाहिर किया है. उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि उन्हें भी मौका मिला है. लेकिन वह एक सेलिब्रिटी हैं. राजनीति में उनके अचानक प्रवेश से वह क्या भूमिका निभाती हैं, यह देखना होगा. जहां तक मंडी से मेरे चुनाव लड़ने का सवाल है, मैं पहले ही हाईकमान के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हूं. स्थिति में बदलाव के मद्देनजर हाईकमान जो भी फैसला लेगा, मैं उसका पालन करुंगी".
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में सभी 4 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, शिमला से सुरेश कश्यप, मंजी से कंगना रनौत और कांगड़ा से डॉ. राजीव भारद्वाज को लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है. साथ ही भाजपा ने अबकी 400 पार के नारे के साथ हिमाचल की चारों सीटों पर जीत का दावा किया है.