श्योपुर: विजयपुर उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले कांग्रेस ने रोड शो किया. जिसमें शामिल होने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, डॉ. गोविंद सिंह सहित कई कांग्रेसी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने रोड शो के रथ को ही मंच बना डाला, फिर इस रथ पर बैठकर बीच रोड पर ही सभा को संबोधित किया. रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थक और जनता इकठ्ठी हुई.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी रोड शो के रास्ते ही जनता को संबोधित किया और भीड़ में पहुंचकर डांस करने लगे. भाजपा पर निशाना साधते हुए फूल सिंह बरैया, फिर लाखन सिंह यादव और जीतू पटवारी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 19 साल से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन कोई विकास नहीं हुआ. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि, भाजपा ने आदिवासी विधायक को टिकट नहीं दिया. हमारे कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने वह मंत्री का पद लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. यह लड़ाई एक ताकतवर और गरीब के बीच है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री आए थे, बड़ी-बड़ी बातें करके गए, लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रहा, जो मिल रहा है, वह ब्लैक में मिल रहा है. 1230 रुपए का कट्टा 1800 रुपए में मिल रहा है. भाजपा के लोग इस लूट में शामिल हैं. दीपावली पर मां लक्ष्मी से प्रार्थना करना कि, मुकेश मल्होत्रा चुनाव जीतें और रिद्धि सिद्धि प्रदान करें. भाजपा सरकार का बेइमानी से कमाया गया पैसा है, जिसे स्वीकार मत करना.'
विजयपुर में उमड़ रहा जनसैलाब बता रहा है कि इस बार यहाँ खोटे सिक्के नहीं चलने वाले। pic.twitter.com/NYKDLJTruv
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 25, 2024
विधायक फूल सिंह बरैया ने इस दौरान लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि, 'इस विशाल रैली ने वोटों की गिनती करवा दी है. आपका विधायक मुकेश मल्होत्रा हो गया है. भाजपा यह चुनाव नहीं जीत सकती, वह अपना विश्वास खो चुके हैं. अब उनके पास क्या है, जो कांग्रेस से टक्कर ले सके. भाजपा जमानत भी नहीं बचा सकेगी. उप चुनाव में मुकेश मल्होत्रा की ही जीत होगी.'
इस दिवाली, एक दिया लोकतंत्र के नाम! 🪔 pic.twitter.com/RZq6SnzPs6
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) October 25, 2024
यहां पढ़ें... रामनिवास रावत ने भरा नामांकन, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में मोहन यादव ने किया मेगा रोड शो रामनिवास रावत सीट वही, लेकिन बदल गई पार्टी, 11 महीने में संपत्ति में आया गजब उछाल |
श्योपुर के कांग्रेस विधायक विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि, 'रामनिवास रावत गुंडागर्दी के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता उन्हें मुंह तोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि, विजयपुर के मेले में पहले बैल बिकते थे, लेकिन अब विधायक बिक गया. उन्होंने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि, अगर मुकेश मल्होत्रा चुनाव हारे तो वह खुद का काला मुंह करके निकल जाएंगे. जनता से किसी से भी न डरने की अपील करते हुए कहा कि, मैं ईडी, सीडी से डरने वालो में से नहीं हूं.'