ETV Bharat / state

'उग्रवादी, आतंकवादी और अपराधी को भी ये लोग आरक्षण दे देंगे अगर..', लालू यादव पर विजय सिन्हा का प्रहार - Muslim reservation - MUSLIM RESERVATION

Vijay Sinha: बिहार में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर बयानबाजी जारी है. लालू यादव के बयान के बाद बीजेपी हमलावर है. विजय सिन्हा ने कहा कि 'उग्रवादी, आतंकवादी और अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उनको भी आरक्षण के दायरे में ये लोग ले आएंगे.'

मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर लालू यादव पर विजय सिन्हा का प्रहार
मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर लालू यादव पर विजय सिन्हा का प्रहार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 4:47 PM IST

Updated : May 7, 2024, 4:55 PM IST

विजय सिन्हा का लालू-तेजस्वी पर हमला (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव द्वारा साधे गए निशाने का बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं. इन सब पर उनको जवाब देना चाहिए.

विजय सिन्हा का लालू-तेजस्वी पर हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि आज लोगों के लिए रोजगार, बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर पीएम मोदी ने सभी की जिंदगी को प्रकाशमय बना दिया है. लेकिन लालू यादव और उनके पुत्र अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं. इससे लोगों के बीच क्या संदेश देते हैं? बिहार की क्या गरिमा बढ़ती है?

"प्रधानमंत्री बिहार में रेगुलर आते हैं. बिहार के प्रति उनका स्नेह है. बिहार को विकसित करने के लिए पीएम मोदी प्रयासरत हैं. अपराधी उग्रवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता से मुक्ति बहुत जरूरी है. इस मुक्ति के लिए राजद के लालटेन को बुझाना आवश्यक है."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'लालू करते हैं तुष्टिकरण की राजनीति': उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे हैं. ये लोग उग्रवादी आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं. यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं.

तेजस्वी के राक्षस राज के बयान पर विजय सिन्हा: विजय सिन्हा ने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बिहार से मुक्त करना जरूरी है क्योंकि हर बिहारी को लज्जित करने का और बिहारी शब्द को गाली बनाने वाले यह लोग हैं. तेजस्वी ने एनडीए की सरकार को राक्षस राज बताया है, इस मामले पर विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार ने 80 करोड़ को भूख से मुक्ति दिलायी है. 25 करोड़ लोगों को गरीब रेखा से बाहर निकाला है, हर घर तक बिजली पहुंचाया है. अगर हम राक्षस हैं तो यह (तेजस्वी यादव) किन के वंशज हैं.

इसे भी पढ़ें-

'पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार 'पार' हो जाएंगे', मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव - Lalu on third phase voting

मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव का U टर्न, बोले- 'धर्म नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर..' - Lalu Yadav on Muslim Reservation

विजय सिन्हा का लालू-तेजस्वी पर हमला (ETV Bharat)

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव द्वारा साधे गए निशाने का बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं. इन सब पर उनको जवाब देना चाहिए.

विजय सिन्हा का लालू-तेजस्वी पर हमला: विजय सिन्हा ने कहा कि आज लोगों के लिए रोजगार, बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराकर पीएम मोदी ने सभी की जिंदगी को प्रकाशमय बना दिया है. लेकिन लालू यादव और उनके पुत्र अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं. इससे लोगों के बीच क्या संदेश देते हैं? बिहार की क्या गरिमा बढ़ती है?

"प्रधानमंत्री बिहार में रेगुलर आते हैं. बिहार के प्रति उनका स्नेह है. बिहार को विकसित करने के लिए पीएम मोदी प्रयासरत हैं. अपराधी उग्रवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता से मुक्ति बहुत जरूरी है. इस मुक्ति के लिए राजद के लालटेन को बुझाना आवश्यक है."- विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार

'लालू करते हैं तुष्टिकरण की राजनीति': उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे हैं. ये लोग उग्रवादी आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं. यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं.

तेजस्वी के राक्षस राज के बयान पर विजय सिन्हा: विजय सिन्हा ने कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बिहार से मुक्त करना जरूरी है क्योंकि हर बिहारी को लज्जित करने का और बिहारी शब्द को गाली बनाने वाले यह लोग हैं. तेजस्वी ने एनडीए की सरकार को राक्षस राज बताया है, इस मामले पर विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार ने 80 करोड़ को भूख से मुक्ति दिलायी है. 25 करोड़ लोगों को गरीब रेखा से बाहर निकाला है, हर घर तक बिजली पहुंचाया है. अगर हम राक्षस हैं तो यह (तेजस्वी यादव) किन के वंशज हैं.

इसे भी पढ़ें-

'पीएम मोदी डर गए हैं, इस बार 'पार' हो जाएंगे', मुस्लिम आरक्षण के पक्ष में आए लालू यादव - Lalu on third phase voting

मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव का U टर्न, बोले- 'धर्म नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर..' - Lalu Yadav on Muslim Reservation

Last Updated : May 7, 2024, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.