दुर्ग : देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी ने मंगलवार से सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.इसी कड़ी में बुधवार को डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग पहुंचे.जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. दुर्ग के निजी होटल में डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी सदस्यता अभियान प्रारंभ हुआ है.इसमें सबको सदस्यता लेना पड़ता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदस्य बनेंगे. बूथ का हर कार्यकर्ता सदस्य बनेगा. सभी लोगों को फिर एक बार सदस्यता लेनी पड़ती है. मैं सोचता हूं कि इस बार उत्साह दिख रहा है, कीर्तिमान पुन स्थापित होगा.
पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार : वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को लेकर कहे गए गुंडे वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछले 5 सालों के शासनकाल में पुलिस की क्या स्थिति थी क्या होता था और कौन सुपर सीएम के द्वारा चमकाया जाता था, सबको समझ में आ चुका है. उनको समझना चाहिए कि राजनीति करना है तो करें, लेकिन ऐसे विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सराहा : वहीं रायपुर में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर में चलाए जा रहे नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर बयान दिया.उन्होंने 59 लाख के इनामी नक्सलियों के मारे जाने पर फोर्स को बधाई दी.
''बस्तर में नक्सली मुठभेड़ में नौ नक्सली मारे गए. जिसमें तीन महिला और 6 पुरुष शामिल थे. यह सभी वर्दीधारी नक्सली थे. यह डीआरजी और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन था. ऑपरेशन में जवानों के भुजाओं की ताकत पर यह बस्तर में संभव हो पा रहा है. वह अकल्पनीय है, अभूतपूर्व है.'' विजय शर्मा,गृहमंत्री छग
मैं कहता हूं कि अमित शाह के संकल्प से और विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में जो काम हो रहा है उसका उचित परिणाम उचित समय पर जरूर प्राप्त होंगे.विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों पर पूर्ण नियंत्रण होगा. सभी गांव तक विकास की गंगा पहुंचाने के लिए उस समय तक पूर्ण नियंत्रण हो जाएगा.