ETV Bharat / state

भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन, ये होगी सहूलियत - Vijay Kumar Sinha inaugurated

Art Culture and Youth Department उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पटना के विकास भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत आने वाली अकादमियों - भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की नई वेबसाइट का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद उपमुख्यमंत्री ने इन वेबसाइट से होने वाले फायदे और सहूलियत के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से.

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 8:29 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 8:35 PM IST

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार 14 जून को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत आने वाली अकादमियां- भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन किया. पटना के विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर भी मौजूद रहीं.

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा. (ETV Bharat)

फिल्म नीति का होगा निर्माणः उद्धाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आज जो वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है उसके द्वारा ऑनलाइन हॉल बुकिंग, कला विद्यालयों में नामांकन और संचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं विभाग को प्राथमिकता में रखकर राज्य फिल्म नीति का निर्माण, फिल्म महोत्सवों का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, कार्यक्रमों का आयोजन सहित युवा एवं कलाकार के कल्याण और समृधि हेतु अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन.
ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन. (ETV Bharat)

फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजनः उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत युवा भारत है. लगभग दो तिहाई आबादी युवाओं की है और उनकी प्राथमिकता हमारी जिम्मेदारी है. बिहार की विरासत कला एवं संस्कृति को बिहार की जनता तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. विभाग के सहयोग से अभी पटना सिनेफेस्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है. आगे आने वाले समय में और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. भारतीय नृत्य कला मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से वहां संचालित होने वाली नृत्य, संगीत और वादन की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन भी ले सकते हैं.

ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन.
ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन. (ETV Bharat)

नृत्य कला मंदिर में होगी बहाली: नृत्य कला मंदिर में शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में हम लोग लगे हुए थे. वर्तमान में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षक हैं. भारतीय नृत्य कला मंदिर में नृत्य संगीत का एडमिशन बंद था. इस पोर्टल के लांच होने से अपनी विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले छात्रों के लिए सहूलियत होगी और विभाग इसके लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि जहां तक शिक्षक की कमी की बात है तो जल्द से जल्द शिक्षकों की भी बहाली कर ली जाएगी.

संगीत नाटक अकादमी
संगीत नाटक अकादमी. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'सभी घटक दल राष्ट्र प्रथम के भाव से चलते हैं, PM मोदी राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं'- विजय सिन्हा - Vijay Kumar Sinha

पटना: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार 14 जून को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत आने वाली अकादमियां- भारतीय नृत्य कला मंदिर, संगीत नाटक अकादमी और ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन किया. पटना के विकास भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की अपर मुख्य सचिव हरजोत कौर भी मौजूद रहीं.

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा. (ETV Bharat)

फिल्म नीति का होगा निर्माणः उद्धाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आज जो वेबसाइट का उद्घाटन किया गया है उसके द्वारा ऑनलाइन हॉल बुकिंग, कला विद्यालयों में नामांकन और संचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने कहा कि कला संस्कृति एवं विभाग को प्राथमिकता में रखकर राज्य फिल्म नीति का निर्माण, फिल्म महोत्सवों का आयोजन, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, कार्यक्रमों का आयोजन सहित युवा एवं कलाकार के कल्याण और समृधि हेतु अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन.
ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन. (ETV Bharat)

फिल्म फेस्टिवल का होगा आयोजनः उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज का भारत युवा भारत है. लगभग दो तिहाई आबादी युवाओं की है और उनकी प्राथमिकता हमारी जिम्मेदारी है. बिहार की विरासत कला एवं संस्कृति को बिहार की जनता तक पहुंचाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है. विभाग के सहयोग से अभी पटना सिनेफेस्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है. आगे आने वाले समय में और फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. भारतीय नृत्य कला मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से वहां संचालित होने वाली नृत्य, संगीत और वादन की शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन भी ले सकते हैं.

ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन.
ललित कला अकादमी की वेबसाइट का उद्घाटन. (ETV Bharat)

नृत्य कला मंदिर में होगी बहाली: नृत्य कला मंदिर में शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी चुनाव में हम लोग लगे हुए थे. वर्तमान में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा शिक्षक हैं. भारतीय नृत्य कला मंदिर में नृत्य संगीत का एडमिशन बंद था. इस पोर्टल के लांच होने से अपनी विरासत और संस्कृति को आगे बढ़ाने वाले छात्रों के लिए सहूलियत होगी और विभाग इसके लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि जहां तक शिक्षक की कमी की बात है तो जल्द से जल्द शिक्षकों की भी बहाली कर ली जाएगी.

संगीत नाटक अकादमी
संगीत नाटक अकादमी. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः 'सभी घटक दल राष्ट्र प्रथम के भाव से चलते हैं, PM मोदी राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं'- विजय सिन्हा - Vijay Kumar Sinha

Last Updated : Jun 14, 2024, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.