पटना: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए के पांच घटक दलों की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2025 विधानसभा का चुनाव लड़ने और एकजुटता के साथ विधानसभा उपचुनाव में भी ताकत दिखाने के फैसले से जदयू के नेता उत्साहित हैं. जदयू नेता नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी को विकास के मामले में घातक जोड़ी बता रहे हैं.
'नीतीश-मोदी की जोड़ी है घातक': विपक्ष बिहार में विकास में श्रेय लेने में लगा है: जल संसाधन मंत्री सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा है 2010 में 206 सीट एनडीए को आया था और 2025 में 220 सीट हम लोग जीतेंगे. इसके पीछे दो बड़े कारण हैं. एक तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जो काम किया है और दूसरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तेजी से विकास दर हासिल किया है. नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घातक जोड़ी के सामने विपक्ष कहीं टिकता ही नहीं है.
"विपक्ष और कोई नेता हमारी सरकार की उपलब्धियों को नकारने की हिम्मत भी नहीं जुटा रहा है. सभी विपक्षी दल के नेताओं को भी एहसास है कि विकास का मुद्दा ऐसा है जो नीतीश कुमार और एनडीए के पक्ष में जा रहा है. बिहार में नीतीश कुमार ने जो जनहित में क्रांतिकारी बदलाव विकास के माध्यम से लाया है, विपक्ष इसे नकारने की जगह अब इसमें श्रेय लेने की कोशिश में लग गया है."- विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री, बिहार
'श्रेय लेने की विपक्ष में मची होड़': उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष की ओर से कोई नहीं कह रहा है कि बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. सड़क की स्थिति बेहतर नहीं हुई है. कोई नहीं कह रहा है कि पेयजल के स्तर पर काम नहीं हुआ है. विजय चौधरी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को मुख्यमंत्री ने कुछ समय के लिए काम करने का मौका दिया. हालांकि विश्वसनीयता कायम नहीं रख पाए. लेकिन उस दौरान नीतीश कुमार ने जो काम किया उसमें श्रेय लेने की कोशिश में लगे हैं.
पशुपति पारस गुट की अनुपस्थिति पर क्या बोले जदयू नेता: वहीं एनडीए की बैठक में पशुपति पारस गुट को नहीं बुलाये जाने पर सफाई देते हुए विजय कुमार चौधरी ने कहा एनडीए के गठन का स्वरूप दिल्ली में बना है. वहां से जानकारी मिलेगी या फिर पशुपति पारस खुद बताएंगे कि वो कहां हैं.
ये भी पढ़ें