ETV Bharat / state

भूपेश बघेल हैं फर्जी आदमी,इसलिए करते हैं फर्जी बातें : विजय बघेल - Politics on Swami aatmanand School - POLITICS ON SWAMI AATMANAND SCHOOL

Politics on Swami aatmanand School बीजेपी ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के उन आरोपों का खंडन किया है,जिसमें ये कहा गया था कि सरकार स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने वाली है.इन बातों का खंडन करते हुए सांसद विजय बघेल ने भूपेश बघेल को फर्जी तक कह डाला.Chhattisgarh PM Shri School

Politics on Swami aatmanand School
विजय बघेल ने भूपेश बघेल को कहा फर्जी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 11, 2024, 7:23 PM IST

भूपेश बघेल हैं फर्जी आदमी : विजय बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है. सांसद ने कहा कि भूपेश बघेल फर्जी आदमी हैं इसलिए फर्जी बातें करते हैं. कांग्रेस कार्यकाल में भूपेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले थे,इन स्कूलों में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं थी.बीजेपी सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूल खोलने की घोषणा की है. जिसके पहले चरण में 211 और दूसरे चरण में 500 स्कूलों का चयन किया गया है. ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि हम साधु संतों का अपमान कर रहे हैं.जो सरासर झूठ और गलत है. पीएम श्री स्कूल के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 साल के लिए 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट रखा है.



सुविधाविहीन थे आत्मानंद स्कूल : दुर्ग के सांसद विजय बघेल के मुताबिक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल सुविधा विहीन थे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर इसे लेकर गंभीर आरोप लगाए. ये भी कहा गया कि बीजेपी स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदल रही है.जबकि हकीकत में ऐसा नहीं हैं.बीजेपी इस बात का खंडन करती है.

''ऐसा नहीं है हम भी साधु संतों का सम्मान करते हैं. हम स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम नहीं हटा रहे हैं. बल्कि पीएम श्री स्कूल में शामिल कर रहे हैं. इसके नाम से केंद्र से बजट भी पास हुआ है. भूपेश बघेल फर्जी आदमी हमेशा फर्जी बात करता है. बिना जानकारी के किसी के ऊपर गलत आरोप लगाना अपराधी कृत्य भी माना जाएगा."- विजय बघेल,सांसद

भूपेश बघेल ने किया संतों का अपमान : दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि "साधु संतों का मान सम्मान करना कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को आता है. संस्कार बीजेपी के डीएनए और रग रग में हैं. बल्कि अपमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है. उन्होंने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल तो खोल दिए लेकिन किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी और ना ही बजट में कोई प्रावधान था. इस बात की जानकारी जिले के कलेक्टर दे सकते हैं कि डीएमएफ फंड से शिक्षकों का वेतन दिया जा रहा था. स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई पुराने शिक्षकों से काम चलाया जा रहा था.

छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 11 पुलिसकर्मियों को शहादत के बाद सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भूपेश बघेल ने युवाओं से कहा- भावनात्मक और नफरत के आधार पर ना दें वोट
सीएम विष्णुदेव साय बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, रिपब्लिक डे परेड में करेंगे शिरकत

भूपेश बघेल हैं फर्जी आदमी : विजय बघेल (ETV Bharat Chhattisgarh)

रायपुर : दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला है. सांसद ने कहा कि भूपेश बघेल फर्जी आदमी हैं इसलिए फर्जी बातें करते हैं. कांग्रेस कार्यकाल में भूपेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले थे,इन स्कूलों में किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं थी.बीजेपी सरकार बनने के बाद केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में पीएम श्री स्कूल खोलने की घोषणा की है. जिसके पहले चरण में 211 और दूसरे चरण में 500 स्कूलों का चयन किया गया है. ऐसी स्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि हम साधु संतों का अपमान कर रहे हैं.जो सरासर झूठ और गलत है. पीएम श्री स्कूल के लिए केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 साल के लिए 27 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बजट रखा है.



सुविधाविहीन थे आत्मानंद स्कूल : दुर्ग के सांसद विजय बघेल के मुताबिक कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ में स्वामी आत्मानंद स्कूल सुविधा विहीन थे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर इसे लेकर गंभीर आरोप लगाए. ये भी कहा गया कि बीजेपी स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम बदल रही है.जबकि हकीकत में ऐसा नहीं हैं.बीजेपी इस बात का खंडन करती है.

''ऐसा नहीं है हम भी साधु संतों का सम्मान करते हैं. हम स्वामी आत्मानंद स्कूल का नाम नहीं हटा रहे हैं. बल्कि पीएम श्री स्कूल में शामिल कर रहे हैं. इसके नाम से केंद्र से बजट भी पास हुआ है. भूपेश बघेल फर्जी आदमी हमेशा फर्जी बात करता है. बिना जानकारी के किसी के ऊपर गलत आरोप लगाना अपराधी कृत्य भी माना जाएगा."- विजय बघेल,सांसद

भूपेश बघेल ने किया संतों का अपमान : दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि "साधु संतों का मान सम्मान करना कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को आता है. संस्कार बीजेपी के डीएनए और रग रग में हैं. बल्कि अपमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है. उन्होंने प्रदेश में स्वामी आत्मानंद स्कूल तो खोल दिए लेकिन किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी और ना ही बजट में कोई प्रावधान था. इस बात की जानकारी जिले के कलेक्टर दे सकते हैं कि डीएमएफ फंड से शिक्षकों का वेतन दिया जा रहा था. स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई पुराने शिक्षकों से काम चलाया जा रहा था.

छत्तीसगढ़ के 26 पुलिसकर्मियों को मिलेगा गैलेंट्री अवॉर्ड, 11 पुलिसकर्मियों को शहादत के बाद सम्मान
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भूपेश बघेल ने युवाओं से कहा- भावनात्मक और नफरत के आधार पर ना दें वोट
सीएम विष्णुदेव साय बस्तर को देंगे करोड़ों की सौगात, रिपब्लिक डे परेड में करेंगे शिरकत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.