विदिशा। लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को जारी किया जाएगा. इसको लेकर विदिशा के जफर खेड़ी मतगणना केंद्र आदर्श महाविद्यालय पर विशेष तैयारी की गई है. यहां पर जिले के 5 विधानसभाओं की मतगणना की जाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश के 29 सीटों में से विदिशा लोकसभा सीट सबसे खास सीट है. क्योंकि यहां से बीजेपी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा चुनौती दे रहें है.
8 बजे शुरू होगी मतगणना
तैयारियों को लेकर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि "285 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. सोमवार को शाम 4 बजे मतगणना का मॉक ड्रिल भी किया गया. तेज गर्मी को देखते हुए पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. 4 मई, मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना का काम शुरू किया जाएगा."
ये भी पढ़ें: काउंटिग से पहले उमा भारती के दावे से बीजेपी में हड़कंप, दे दीं इतनी सीटें की NDA नेता भी शॉक क्या राजगढ़ की सीट फंस गई ? दिग्विजय सिंह को अपने ही घर में बड़ी हार का सता रहा डर |
बीजेपी का गढ़ रहा है विदिशा
विदिशा लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है. इतिहास में 2 बार ही विदिशा लोकसभा सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. 1980 और 1984 में कांग्रेस नेता प्रताप भानु शर्मा यहां से सांसद चुने गए थे और अब तीसरी बार मैदान में हैं. मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से विदिशा को इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि यहां से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज सहित गोयनका जैसे दिग्गज नेता उम्मीदवार रह चुके हैं. वहीं, 2024 लोकसभा के बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 5 बार सांसद रह चुके हैं.