विदिशा. पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा के प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा में कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. विदिशा के ढोलखेड़ी में आयोजित बीजेपी के समरस सम्मेलन में पहुंचे शिवराज ने कांग्रेस के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़े किए. बता दें कि इस सम्मेलन में पूर्व सीएम पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ शामिल हुए.
कांग्रेस के अस्तित्व पर सवाल
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, ' कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी ने अपने परंपरागत गढ़ रायबरेली और राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़ दिया है. अब जो अपने गढ़ को छोड़कर भाग जाए उसका और उनकी पार्टी का क्या हाल होगा? उनकी पार्टी ने ने राम मंदिर, तीन तलाक और धारा 370 हटाने का हमेशा विरोध किया है'
जनता के प्यार के आगे स्वर्ग का सिंहासन फीका
अपने भाषण में पूर्व सीएम ने कहा, ' हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है. जनसेवा का यह कार्य राजनीति और सरकार में रहकर ही हो सकता है.' उन्होंने बताया कि वे किसानों, बहनों और जनता की सेवा के लिए राजनीति कर रहे हैं. उन्हें स्वर्ग नहीं चाहिए. जनता के इस प्यार के आगे स्वर्ग का सिंहासन भी फीका है. उन्होंने कहा, ' मां से एक ही कामना करता हूं कि मुझे स्वर्ग नहीं चाहिए, मोक्ष नहीं चाहिए, जनसेवा के लिए बार-बार जन्म लेता रहूं.'
कांग्रेस का भाजपा में विलय
समरस सम्मेलन में विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने दावा किया कि विदिशा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से भाजपा में विलय हो चुका है. उन्होंने कहा, ' इन सभी ग्राम पंचायतों में कांग्रेस समाप्त हो चुकी है. इन गांवों में मतदान केंद्रों जो कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए भाजपा कार्यकर्ता से लड़ते थे आज वे सभी एक हो चुके हैं और भाजपा में शामिल हो गए हैं. इसलिए अब यहां सिर्फ भाजपा ही नजर आ रही है.'
कार्यकर्ताओं में न हो मतभेद
पूर्व विधायक शशांक भार्गव ने चुटकी लेते हुए कहा, ' मेरे छोटे भाई मुकेश टंडन और मेरे बीच जो मतभेद थे हमने वह मिटा दिए हैं. इसी तरह सभी कार्यकर्ता भी आपस में अपने मनभेद मिटा लें. सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के लिए और मोदी जी के लिए काम करें.'