विदिशा: गंजबासौदा के पुरवाई गांव स्थित स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. इस हदसे में करीब 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. दरअसल, सोमवार को पुरवाई गांव स्थित शासकीय माध्यमिक शाला के परिसर में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. तभी अचानक उन पर पेड़ गिर गया. इस हादसे में 5 बच्चे घायल हो गए हैं. जिन्हें शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय लाया गया. इनमें से 3 बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए थे. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद तीनों बच्चों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
स्कूल में बच्चों पर गिरा पेड़
बताया जा रहा कि बरेठ स्थित ग्राम पुरवाई के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में स्कूल चल रहा था. सर्दी होने की वजह से क्लास रूम के बाहर खुले परिसर में बैठकर बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. वहीं परिसर में नीम का पेड़ लगा हुआ था, जो अचानक गिर पड़ा. इस पेड़ की चपेट में खुले में चल रही कक्षा के कुछ बच्चे आ गए. इस घटना में 5 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें गंजबासौदा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
3 बच्चों को विदिशा किया गया रेफर
बीएमओ प्रमेंद्र तिवारी ने बताया, "शासकीय माध्यमिक शाला पुरवाई से 5 बच्चे आए थे. जिनको अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. वहीं 3 बच्चों को प्राथमिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल विदिशा के लिए रेफर कर दिया गया है.
- रीवा में बाइक सवार पर अचानक गिरा पेड़, लोगों ने किया रेस्क्यू, दुकान और मकान क्षतिग्रस्त
- मंदसौर में हुआ बड़ा हादसा, जुताई करते वक्त किसान ट्रैक्टर समेत कुएं में गिरा
सर्दी की वजह धूम में चल रही कक्षा
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. तहसीलदार संदीप जायसवाल ने बताया, "सर्दी अधिक होने के कारण बच्चों ने शिक्षकों से धूप में पढ़ने की बात कही थी. इसके चलते शिक्षकों ने धूप में कक्षा लगाई थी. इस दौरान पास खड़ा नीम का हरा भरा पेड़ अचानक से गिर गया था. जिसकी चपेट में 5 बच्चे आ गए थे.