ETV Bharat / state

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर मध्य प्रदेश सरकार कसेगी नकेल! कैबिनेट किस बात से खफा - Vidisha Pradeep Mishra Katha - VIDISHA PRADEEP MISHRA KATHA

हाथरस की घटना के बाद मध्य प्रदेश सरकार चौकन्नी हो गई है. यहां कई बड़े-बड़े कथावाचक हैं और आए दिन कहीं न कहीं इनकी सभाएं होती रहती हैं. इन कथाओं में जमकर अव्यवस्था होती है और कई बार प्रशासन भी इन्हें अनदेखा कर देता है. विदिशा में भी पंडित प्रदीप मिश्रा की चल रही कथा में अव्यवस्था का मामला कैबिनेट तक जा पहुंचा.

PRADEEP MISHRA KATHA DISARRANGEMENT
प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था का मामला कैबिनेट तक पहुंचा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 4:58 PM IST

विदिशा। हाथरस घटना के बाद मध्य प्रदेश शासन अलर्ट हो गया है. विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था की खबर के बाद मामला कैबिनेट तक पहुंच गया. चौथे दिन ही कथा विराम की घोषणा के बाद आनन-फानन में प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गये.

हाथरस घटना के बाद सरकार अलर्ट (ETV Bharat)

प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था

पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में चल रही कथा में जमकर अव्यवस्था देखने को मिली. हाथरस घटना के बाद यहां चल रही कथा के चौथे दिन ही कथा विराम की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मामला कैबिनेट तक पहुंच गया और मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस बात को लेकर कैबिनेट के सामने अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में चर्चा होने के बाद आनन फानन में वरिष्ठ अफसरों ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए.

pandal Support through crane
पंडाल को क्रेन से दिया गया सहारा (ETV Bharat)

श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था

कथा में अव्यवस्था का मामला तूल पकड़ने के बाद कथा स्थल पर काफी हद तक सुधार किया गया है. पंडाल को व्यवस्थित करने के लिए क्रेन के माध्यम से सपोर्ट दिया गया है तो वहीं श्रद्धालुओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. इस दौरान आयोजन समिति से प्रहलाद पटेल ने चर्चा की. चर्चा के बाद ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा 6 जुलाई तक जारी रखने की घोषणा की.

Pradeep Mishra Katha Disarrangement
प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था (ETV Bharat)

'एक दूसरे को सहयोग करने का रखें भाव'

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि "सरस्वती मानस मंडल ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. चौथे दिन आयोजन विराम होने वाला था पर अब 7 दिन तक पूरा चल रहा है. व्यवस्था में सुधार किया गया है और प्रशासन भी बहुत अच्छे से व्यवस्थाएं संभाल रहा है. हाथरस की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने का भाव रखें. थोड़ा सा सहयोग प्रदान करते तो शायद यह घटना नहीं घटती."

Vidisha Pradeep Mishra Katha
कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं को बारिश से बचने जगह नहीं (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्थाओं का अंबार, हाथरस हादसे के बाद भी नहीं चेत रहे कथावाचक

विदिशा में शिवपुराण कथा में उमड़ा सैलाब, भक्तों ने बारिश में भीगते हुए सुनी कथा, प्रदीप मिश्रा ने बताए 'शिव' को पाने के सूत्र

'बारिश की वजह से अव्यवस्था'

कलेक्टर बुद्धेश कुमार ने कहा कि "बारिश की वजह से अव्यवस्थाएं हो जाना स्वाभाविक है. बड़ा आयोजन है और बहुत ज्यादा संख्या में लोग आते हैं. दूर-दराज से लोग आते हैं आयोजन स्थल पर ही रुकते और ठहरते भी हैं तो इस तरह से बहुत सारी जरूरतें होती हैं. लोगों को तो इनको एडजस्ट करना निश्चित रूप से चुनौती है."

विदिशा। हाथरस घटना के बाद मध्य प्रदेश शासन अलर्ट हो गया है. विदिशा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था की खबर के बाद मामला कैबिनेट तक पहुंच गया. चौथे दिन ही कथा विराम की घोषणा के बाद आनन-फानन में प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गये.

हाथरस घटना के बाद सरकार अलर्ट (ETV Bharat)

प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था

पंडित प्रदीप मिश्रा की विदिशा में चल रही कथा में जमकर अव्यवस्था देखने को मिली. हाथरस घटना के बाद यहां चल रही कथा के चौथे दिन ही कथा विराम की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मामला कैबिनेट तक पहुंच गया और मंत्री प्रहलाद पटेल ने इस बात को लेकर कैबिनेट के सामने अव्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में चर्चा होने के बाद आनन फानन में वरिष्ठ अफसरों ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए.

pandal Support through crane
पंडाल को क्रेन से दिया गया सहारा (ETV Bharat)

श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था

कथा में अव्यवस्था का मामला तूल पकड़ने के बाद कथा स्थल पर काफी हद तक सुधार किया गया है. पंडाल को व्यवस्थित करने के लिए क्रेन के माध्यम से सपोर्ट दिया गया है तो वहीं श्रद्धालुओं को बैठने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. इस दौरान आयोजन समिति से प्रहलाद पटेल ने चर्चा की. चर्चा के बाद ही पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा 6 जुलाई तक जारी रखने की घोषणा की.

Pradeep Mishra Katha Disarrangement
प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्था (ETV Bharat)

'एक दूसरे को सहयोग करने का रखें भाव'

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि "सरस्वती मानस मंडल ने बहुत अच्छी व्यवस्थाएं की हैं. चौथे दिन आयोजन विराम होने वाला था पर अब 7 दिन तक पूरा चल रहा है. व्यवस्था में सुधार किया गया है और प्रशासन भी बहुत अच्छे से व्यवस्थाएं संभाल रहा है. हाथरस की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि एक दूसरे को सहयोग प्रदान करने का भाव रखें. थोड़ा सा सहयोग प्रदान करते तो शायद यह घटना नहीं घटती."

Vidisha Pradeep Mishra Katha
कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं को बारिश से बचने जगह नहीं (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

प्रदीप मिश्रा की कथा में अव्यवस्थाओं का अंबार, हाथरस हादसे के बाद भी नहीं चेत रहे कथावाचक

विदिशा में शिवपुराण कथा में उमड़ा सैलाब, भक्तों ने बारिश में भीगते हुए सुनी कथा, प्रदीप मिश्रा ने बताए 'शिव' को पाने के सूत्र

'बारिश की वजह से अव्यवस्था'

कलेक्टर बुद्धेश कुमार ने कहा कि "बारिश की वजह से अव्यवस्थाएं हो जाना स्वाभाविक है. बड़ा आयोजन है और बहुत ज्यादा संख्या में लोग आते हैं. दूर-दराज से लोग आते हैं आयोजन स्थल पर ही रुकते और ठहरते भी हैं तो इस तरह से बहुत सारी जरूरतें होती हैं. लोगों को तो इनको एडजस्ट करना निश्चित रूप से चुनौती है."

Last Updated : Jul 5, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.