ETV Bharat / state

विदिशा में जैन मुनि श्री प्रमाण सागर की भव्य अगवानी, मंत्री प्रहलाद पटेल ने पखारे मुनि श्री के चरण - Vidisha Panch Kalyanak Festival

विदिशा जिले के बंटीनगर में रविवार को जैन मुनि प्रमाण सागर महाराज और मुनि संघ ने बिहार किया. जैन मुनियों के स्वागत के लिए बंटीनगर पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुनि श्री के पैर प्रक्षालन (धुलकर) कर आशीर्वाद लिया. गौरतलब है कि बंटीनगर के जैन धर्मनाथ मंदिर में 3 जून से पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन हो रहा है.

VIDISHA PANCH KALYANAK FESTIVAL
मंत्री प्रहलाद पटेल ने पखारे मुनि श्री के चरण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 12:22 PM IST

विदिशा। रविवार को विदिशा में मुनिश्री 108 प्रमाण सागर महाराज जी और मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई. बंटीनगर में मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुनि श्री के पैर प्रक्षालन (धुलकर) कर उनका आशीर्वाद लिया. मुनि श्री की अगवानी में हजारों लोग शहर की सड़कों पर उतरे और जगह-जगह आरती की. शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए थे.

विदिशा में की गई जैन मुनि श्री प्रमाण सागर की भव्य अगवानी (Etv Bharat)

कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत

रविवार की सुबह ओलंपस स्कूल से प्रमाण सागर जी महाराज और मुनि संघ ने बिहार किया. उनकी अगवानी के लिए मंत्री प्रहलाद पटेल विदिशा पहुंचे थे और बंटीनगर में स्थित धर्मनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए. इसके बाद जैन समाज के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज जी का स्वागत किया. मंत्री ने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज और मुनि संघ के पैर प्रक्षालन करके उनका आशीर्वाद लिया. शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए थे.

Vidisha Panch Kalyanak Festival
स्वागत करते हुए लोग (Etv Bharat)

पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन

श्रद्धालु मुनि श्री प्रमाण सागर जी के दर्शनों के लिए आतुर दिखे. अलग-अलग महिला मंडलों व जैन संगठनों के द्वारा आरती की गई. मुनि श्री की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई माधवगंज चौराहे पहुंची. जहां पर एक धर्म सभा का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि विदिशा के बंटीनगर स्थित जैन धर्मनाथ मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस पंचकल्याणक महोत्सव को कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. 3 जून से 8 जून तक पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन होगा. सुबह जहां धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा तो वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

विदिशा में जमीन बंटवारे को लेकर हिंसक संघर्ष, लाठी-डंडों की बरसात, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

कहां गुम हो गई बेतवा: रेगिस्तान की तरह सूख गई जीवनदायिनी नदी, दुर्दशा के पीछे किसका हाथ!

शंका समाधान में रहूंगा मौजूद-प्रहलाद पटेल

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि ''मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज जी की अगवानी के लिए आया था. मुनि श्री द्वारा आयोजित शंका समाधान में कल (सोमवार) को मौजूद रहूंगा. विदिशा में पधारे मुनिश्री प्रमाण सागर जी व मुनि संघ का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं''

विदिशा। रविवार को विदिशा में मुनिश्री 108 प्रमाण सागर महाराज जी और मुनि संघ की भव्य अगवानी की गई. बंटीनगर में मंत्री प्रहलाद पटेल ने मुनि श्री के पैर प्रक्षालन (धुलकर) कर उनका आशीर्वाद लिया. मुनि श्री की अगवानी में हजारों लोग शहर की सड़कों पर उतरे और जगह-जगह आरती की. शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए थे.

विदिशा में की गई जैन मुनि श्री प्रमाण सागर की भव्य अगवानी (Etv Bharat)

कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत

रविवार की सुबह ओलंपस स्कूल से प्रमाण सागर जी महाराज और मुनि संघ ने बिहार किया. उनकी अगवानी के लिए मंत्री प्रहलाद पटेल विदिशा पहुंचे थे और बंटीनगर में स्थित धर्मनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन किए. इसके बाद जैन समाज के पदाधिकारियों के साथ उन्होंने मुनि श्री प्रमाण सागर महाराज जी का स्वागत किया. मंत्री ने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज और मुनि संघ के पैर प्रक्षालन करके उनका आशीर्वाद लिया. शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह तोरण द्वार सजाए गए थे.

Vidisha Panch Kalyanak Festival
स्वागत करते हुए लोग (Etv Bharat)

पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन

श्रद्धालु मुनि श्री प्रमाण सागर जी के दर्शनों के लिए आतुर दिखे. अलग-अलग महिला मंडलों व जैन संगठनों के द्वारा आरती की गई. मुनि श्री की शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई माधवगंज चौराहे पहुंची. जहां पर एक धर्म सभा का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि विदिशा के बंटीनगर स्थित जैन धर्मनाथ मंदिर में पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन हो रहा है. इस पंचकल्याणक महोत्सव को कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. 3 जून से 8 जून तक पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन होगा. सुबह जहां धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा तो वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:

विदिशा में जमीन बंटवारे को लेकर हिंसक संघर्ष, लाठी-डंडों की बरसात, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

कहां गुम हो गई बेतवा: रेगिस्तान की तरह सूख गई जीवनदायिनी नदी, दुर्दशा के पीछे किसका हाथ!

शंका समाधान में रहूंगा मौजूद-प्रहलाद पटेल

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि ''मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज जी की अगवानी के लिए आया था. मुनि श्री द्वारा आयोजित शंका समाधान में कल (सोमवार) को मौजूद रहूंगा. विदिशा में पधारे मुनिश्री प्रमाण सागर जी व मुनि संघ का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.