ETV Bharat / state

विदिशा के लॉकर में सालों से रखी हैं 16 लोगों की अस्थियां, समिति ने लिया बड़ा फैसला - VIDISHA ASTHI VISARJAN - VIDISHA ASTHI VISARJAN

विदिशा की मुक्तिधाम सेवा समिति ने मुक्तिधाम के अस्थि संचय लॉकर में रखी 16 मृतकों की अस्थियों को पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर विसर्जित करने का फैसला किया है. समिति के द्वारा इन मृतकों की अस्थियों को विधि-विधान के साथ नर्मदा नदी में विसर्जित किया जाएगा.

VIDISHA UNCLAIMED ASTHI VISARJAN
विदिशा के लॉकर में कई सालों से रखी हैं 16 लोगों की अस्थियां (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 10:32 AM IST

विदिशा: मुक्तिधाम सेवा समिति बुधवार को पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम को संपन्न करने जा रही है. इस कार्यक्रम में बेतवा तट स्थित मुक्तिधाम के अस्थि संचय लॉकर में रखी 16 मृतकों की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. दरअसल, कोरोना काल के समय से 16 लोगों की अस्थियां यहां रखी हुई हैं, जिनको लेने आज तक कोई परिजन नहीं आए हैं.

2020 से रखी हैं 16 मृतकों की अस्थियां

मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक, वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय से 16 मृतकों की अस्थियां मुक्तिधाम के अस्थि संचय कक्ष में रखी हुई हैं, जिन्हें कोई लेने नहीं आया है. बुधवार को पितृ मोक्ष अमावस्या का पवित्र पर्व पड़ रहा है. इसी दिन इन्हें विसर्जित किया जाएगा. एक बार फिर परिजनों से अपील की गई है कि वे पवित्र वैत्रवती में इनका विसर्जन करने का कष्ट करें. बुधवार को प्रातः 9 बजे 16 मृतकों की अस्थि कलश यात्रा मुक्तिधाम के मुख्य प्रवेश द्वार से चरण तीर्थ तक निकल जाएगी. जहां पुजारी की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ अस्थियों को पवित्र बेतवा में विसर्जित किया जाएगा. इस पवित्र कार्य को नगर के धर्माधिकारी पंडित गिरधर शास्त्री एवं चरण तीर्थ के पुजारी पंडित संजय पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

400 आत्माओं की अस्थियों का वारिस रतलाम का सुरेश, हरिद्वार हर की पौड़ी पर दिलाएगा मोक्ष

श्मशान घाट से गायब हुई 2 महिलाओं की अस्थियां, मौके पर मिली तांत्रिक पूजा की सामग्री

विधि-विधान के साथ होगा कार्यक्रम

धर्माधिकारी पंडित गिरधर शास्त्री और पुजारी संजय पुरोहित के मुताबिक, '' पवित्र अस्थियों की गाय के दूध, गंगाजल, दही, शहद, शक्कर, सफेद कपड़ा, सफेद पुष्प, सफेद मिष्ठान्न, सहित अन्य सामग्री के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद पिंड बनाकर इनके मोक्ष के लिए प्रार्थना की जाएगी. इस अवसर पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी, पूर्व विधायक शशांक भार्गव सहित अनेकों गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.''

विदिशा: मुक्तिधाम सेवा समिति बुधवार को पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम को संपन्न करने जा रही है. इस कार्यक्रम में बेतवा तट स्थित मुक्तिधाम के अस्थि संचय लॉकर में रखी 16 मृतकों की अस्थियों को विसर्जित किया जाएगा. दरअसल, कोरोना काल के समय से 16 लोगों की अस्थियां यहां रखी हुई हैं, जिनको लेने आज तक कोई परिजन नहीं आए हैं.

2020 से रखी हैं 16 मृतकों की अस्थियां

मुक्तिधाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक, वर्ष 2020 में कोरोना काल के समय से 16 मृतकों की अस्थियां मुक्तिधाम के अस्थि संचय कक्ष में रखी हुई हैं, जिन्हें कोई लेने नहीं आया है. बुधवार को पितृ मोक्ष अमावस्या का पवित्र पर्व पड़ रहा है. इसी दिन इन्हें विसर्जित किया जाएगा. एक बार फिर परिजनों से अपील की गई है कि वे पवित्र वैत्रवती में इनका विसर्जन करने का कष्ट करें. बुधवार को प्रातः 9 बजे 16 मृतकों की अस्थि कलश यात्रा मुक्तिधाम के मुख्य प्रवेश द्वार से चरण तीर्थ तक निकल जाएगी. जहां पुजारी की मौजूदगी में पूरे विधि विधान के साथ अस्थियों को पवित्र बेतवा में विसर्जित किया जाएगा. इस पवित्र कार्य को नगर के धर्माधिकारी पंडित गिरधर शास्त्री एवं चरण तीर्थ के पुजारी पंडित संजय पुरोहित के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

400 आत्माओं की अस्थियों का वारिस रतलाम का सुरेश, हरिद्वार हर की पौड़ी पर दिलाएगा मोक्ष

श्मशान घाट से गायब हुई 2 महिलाओं की अस्थियां, मौके पर मिली तांत्रिक पूजा की सामग्री

विधि-विधान के साथ होगा कार्यक्रम

धर्माधिकारी पंडित गिरधर शास्त्री और पुजारी संजय पुरोहित के मुताबिक, '' पवित्र अस्थियों की गाय के दूध, गंगाजल, दही, शहद, शक्कर, सफेद कपड़ा, सफेद पुष्प, सफेद मिष्ठान्न, सहित अन्य सामग्री के द्वारा पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद पिंड बनाकर इनके मोक्ष के लिए प्रार्थना की जाएगी. इस अवसर पर विदिशा विधायक मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, सनातन श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष नितिन माहेश्वरी, पूर्व विधायक शशांक भार्गव सहित अनेकों गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.