रायसेन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रायसेन के बेगमगंज में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. रायसेन जिला विदिशा लोकसभा क्षेत्र में आता है. विदिशा से एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा के प्रत्याशी हैं. मोहन यादव शिवराज के पक्ष में मतदान करने के लिए सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. डॉ. यादव ने जहां शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. शिवराज भी कांग्रेस पर हमलावर रहे.
विदिशा के लाेग भाग्यशाली हैं
मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि "मोदी ने राम मंदिर बनवाया, धारा 370 हटाई. एक बार फिर लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी को जिताना है और देश का प्रधानमंत्री बनाना है, ताकि यह देश तेजी से विकास कर सके". डॉ. मोहन ने कहा "शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश को बिमारु राज्य से प्रगतिशील राज्य बनाया है. एक बार फिर शिवराज को चुनाव जिताकर दिल्ली भेजना है इसलिए भारी मतों से इनको चुनाव जिताना है". मोहन यादव ने कहा "विदिशा के लोग बहुत भाग्यशाली रहे हैं जो यहां से अटल बिहारी बाजपेयी, सुषमा स्वराज, रामनाथ गोयनका और शिवराज सिंह चौहान जैसे लोग सांसद रह चुके हैं". उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा "कांग्रेस बूढ़ी हो चुकी है, उसका घर कोई भी लूटकर ले जाये उसे पता ही नहीं चलता".
ये भी पढ़ें: |
भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा "भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता. पूरी दुनिया में भारत का मान सम्मान बढे़गा". उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "कांग्रेस का प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये उनको नहीं पता. उनको जनता को बताना चाहिए की प्रधानमंत्री कौन बनेगा". शिवराज सिंह चौहान ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा "गर्मी को चुनौती देते हुए 100 प्रतिशत मतदान करें, जो घर पर नहीं है उन्हें बुलाकर जरूर मतदान करवायें". इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा,भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा, सांची विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी सहित कई नेता मंच पर मौजूद रहे.