ETV Bharat / state

विदिशा में मां का कांच स्वरुप, माता वैष्णो देवी के दर्शन करें लाइव, 8 मूर्ति वाला दिव्य राम दरबार - Vidisha Kanch Mandir Ram Darbar

विदिशा में मौजूद कांच रुप अपने आप में अद्भुत है. यहां माता वैष्णो देवी के साथ राम दरबार के भी दर्शन नसीब होते हैं. इस मंदिर में 8 मूर्तियों के साथ राम दरबार मौजूद है.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
विदिशा में मौजूद है अद्भुत कांच मंदूर, माता वैष्णो देवी के दर्शन, आठ मूर्ति वाला दिव्या राम दरबार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 4:58 PM IST

विदिशा। शहर के रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित है सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ का मंदिर. यहां विराजमान हैं सिद्धेश्वरी मैया. यह मंदिर बाहर से देखने पर काफी आकर्षित करता है, क्योंकि इस मंदिर में प्रवेश से पहले शेर के मुंह में से जाकर देवी मां के दर्शन होते हैं. देवी मां के दोनों और विराजमान हैं सिद्धेश्वर हनुमान और सिद्धनाथ भैरव जी. इस मंदिर की परिक्रमा करने पर वैष्णो देवी जैसा ही एक मंदिर है, जो वैष्णो देवी जैसा ही यहां गुफा बनाकर वैष्णो देवी का दरबार बनाया गया है. इस मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि जो भक्त वैष्णो देवी के दर्शन नहीं करने जा पाते हैं. वह विदिशा के इस मंदिर में ही वैष्णो देवी के दर्शन कर लेते हैं. इस मंदिर में आने के बाद दर्शन मात्र से ही मनोकामना श्रद्धालुओं की पूर्ण हो जाती है. यहां भक्तों का नवरात्रि में तांता लगा हुआ है.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
माता वैष्णो देवी के दर्शन

यहां सिद्धेश्वरी माता के साथ महादेव भी विराजमान

70 वर्ष से दुर्गा मंदिर में पुजारी अंबिका प्रसाद शुक्ला यह बताते हैं कि 'यह सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ का मंदिर है. यहां सिद्धेश्वरी माता विराजमान हैं. सबसे पहले यहां हनुमान जी विराजमान हुए थे, उनका नाम सिद्धेश्वर हनुमान है, जो बगल में काली मूर्ति है. उनका नाम है सिद्धनाथ भैरव यह भी जयपुर से लाए गए थे. सबसे पहले यही मंदिर बना था, इसके बाद पीछे बहुत बड़ी मूर्ति शंकर जी की है. यहां नाग बने हैं, वह नागेश्वर महादेव हैं. उनके बगल में शनि देव की मूर्ति है. पीछे भी मुक्तेश्वर महादेव की प्रतिमा है, यदि जिसका कर्ज नहीं खत्म हो रहा है, वह उनकी आराधना करे तो वह कर्ज से मुक्त हो जाता है.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित

विदिशा के मंदिर में 8 मूर्तियों का राम दरबार

इसी मंदिर में गुफा बनी हुई है. जिसमें तीन देवी विराजमान हैं. महाकाली महालक्ष्मी, मां सरस्वती, वैष्णो देवी का दरबार है. उस गुफा की परिक्रमा करके आप राम दरबार के दर्शन करेंगे. इस राम दरबार की भी विशेषता यह है कि आठ मूर्ति का राम दरबार भारत में कहीं भी नहीं है. अयोध्या में केवल 6 मूर्तियों का दरबार है. यहां राम-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाई, तीनों माता कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी और हनुमान जी को मिलाकर यहां आठ मूर्तियां स्थापित है. यहां पर गुरु वशिष्ठ हैं. जिन्होंने रामजी का राजतिलक किया था.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
शेर के मुंह से होकर गुफा में जाने का द्वार

यहां पढ़ें...

सागर के इस देवी माता मंदिर में ब्राह्मण नहीं आदिवासी होता है पुजारी, निसंतान की झोली भर देती हैं मां

रामनवमी पर छिंदवाड़ा के राम मंदिर में शाह ने की पूजा-अर्चना, इस मंदिर से ही शंकराचार्य को मिला था ज्ञान

कांच मंदिर दिया गया नाम

मंदिर में दर्शन करने आई श्रद्धालू रितु मीणा ने बताया कि 'आज मैं स्टेशन के पास वाले मंदिर में आई हूं. यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है. आज रामनवमी है. मैं आज तक वैष्णो देवी नहीं गई, पर यहां पर जो दर्शन आप कर रहे हैं, ऐसा लगता है, कि वही माता हैं. साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले श्रद्धालु गोविंद देवलिया बताते हैं कि 'सन 80 के आसपास की बात है, तब यहां दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना होती थी. यहां एक छोटा सा पेड़ था. उसमें दुर्गा जी की प्रतिमा पहले से रखी हुई थी. उसी के बगल में दुर्गा जी की स्थापना करके और यहां 9 दिन का नवरात्रि का त्यौहार मनाया गया. फिर यहां पर एक टीसी रहते थे. उन्होंने कुछ समाजसेवी के साथ मिलकर यहां पर दुर्गा जी का मंदिर बनवाया. इसके बाद मंदिर निर्माण शुरू हुआ. जयपुर से मूर्तियां लाई गई. सब की मेहनत और परिश्रम से इस मंदिर का निर्माण हुआ. कलाकृति आप देखेंगे कि यहां कांच का काम किया गया है. इस मंदिर को कांच मंदिर का नाम दिया गया है.

विदिशा। शहर के रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्थित है सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ का मंदिर. यहां विराजमान हैं सिद्धेश्वरी मैया. यह मंदिर बाहर से देखने पर काफी आकर्षित करता है, क्योंकि इस मंदिर में प्रवेश से पहले शेर के मुंह में से जाकर देवी मां के दर्शन होते हैं. देवी मां के दोनों और विराजमान हैं सिद्धेश्वर हनुमान और सिद्धनाथ भैरव जी. इस मंदिर की परिक्रमा करने पर वैष्णो देवी जैसा ही एक मंदिर है, जो वैष्णो देवी जैसा ही यहां गुफा बनाकर वैष्णो देवी का दरबार बनाया गया है. इस मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि जो भक्त वैष्णो देवी के दर्शन नहीं करने जा पाते हैं. वह विदिशा के इस मंदिर में ही वैष्णो देवी के दर्शन कर लेते हैं. इस मंदिर में आने के बाद दर्शन मात्र से ही मनोकामना श्रद्धालुओं की पूर्ण हो जाती है. यहां भक्तों का नवरात्रि में तांता लगा हुआ है.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
माता वैष्णो देवी के दर्शन

यहां सिद्धेश्वरी माता के साथ महादेव भी विराजमान

70 वर्ष से दुर्गा मंदिर में पुजारी अंबिका प्रसाद शुक्ला यह बताते हैं कि 'यह सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ का मंदिर है. यहां सिद्धेश्वरी माता विराजमान हैं. सबसे पहले यहां हनुमान जी विराजमान हुए थे, उनका नाम सिद्धेश्वर हनुमान है, जो बगल में काली मूर्ति है. उनका नाम है सिद्धनाथ भैरव यह भी जयपुर से लाए गए थे. सबसे पहले यही मंदिर बना था, इसके बाद पीछे बहुत बड़ी मूर्ति शंकर जी की है. यहां नाग बने हैं, वह नागेश्वर महादेव हैं. उनके बगल में शनि देव की मूर्ति है. पीछे भी मुक्तेश्वर महादेव की प्रतिमा है, यदि जिसका कर्ज नहीं खत्म हो रहा है, वह उनकी आराधना करे तो वह कर्ज से मुक्त हो जाता है.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित

विदिशा के मंदिर में 8 मूर्तियों का राम दरबार

इसी मंदिर में गुफा बनी हुई है. जिसमें तीन देवी विराजमान हैं. महाकाली महालक्ष्मी, मां सरस्वती, वैष्णो देवी का दरबार है. उस गुफा की परिक्रमा करके आप राम दरबार के दर्शन करेंगे. इस राम दरबार की भी विशेषता यह है कि आठ मूर्ति का राम दरबार भारत में कहीं भी नहीं है. अयोध्या में केवल 6 मूर्तियों का दरबार है. यहां राम-लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाई, तीनों माता कौशल्या, सुमित्रा, कैकेयी और हनुमान जी को मिलाकर यहां आठ मूर्तियां स्थापित है. यहां पर गुरु वशिष्ठ हैं. जिन्होंने रामजी का राजतिलक किया था.

VIDISHA KANCH MANDIR RAM DARBAR
शेर के मुंह से होकर गुफा में जाने का द्वार

यहां पढ़ें...

सागर के इस देवी माता मंदिर में ब्राह्मण नहीं आदिवासी होता है पुजारी, निसंतान की झोली भर देती हैं मां

रामनवमी पर छिंदवाड़ा के राम मंदिर में शाह ने की पूजा-अर्चना, इस मंदिर से ही शंकराचार्य को मिला था ज्ञान

कांच मंदिर दिया गया नाम

मंदिर में दर्शन करने आई श्रद्धालू रितु मीणा ने बताया कि 'आज मैं स्टेशन के पास वाले मंदिर में आई हूं. यहां पर बहुत अच्छा लग रहा है. आज रामनवमी है. मैं आज तक वैष्णो देवी नहीं गई, पर यहां पर जो दर्शन आप कर रहे हैं, ऐसा लगता है, कि वही माता हैं. साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाले श्रद्धालु गोविंद देवलिया बताते हैं कि 'सन 80 के आसपास की बात है, तब यहां दुर्गा जी की प्रतिमा की स्थापना होती थी. यहां एक छोटा सा पेड़ था. उसमें दुर्गा जी की प्रतिमा पहले से रखी हुई थी. उसी के बगल में दुर्गा जी की स्थापना करके और यहां 9 दिन का नवरात्रि का त्यौहार मनाया गया. फिर यहां पर एक टीसी रहते थे. उन्होंने कुछ समाजसेवी के साथ मिलकर यहां पर दुर्गा जी का मंदिर बनवाया. इसके बाद मंदिर निर्माण शुरू हुआ. जयपुर से मूर्तियां लाई गई. सब की मेहनत और परिश्रम से इस मंदिर का निर्माण हुआ. कलाकृति आप देखेंगे कि यहां कांच का काम किया गया है. इस मंदिर को कांच मंदिर का नाम दिया गया है.

Last Updated : Apr 17, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.