ETV Bharat / state

विश्व शांति के लिए विदिशा में बाबा ने किया हठयोग, राम मंदिर के लिए मोदी की तारीफ की - Vidisha Baba Hath Yoga World Peace - VIDISHA BABA HATH YOGA WORLD PEACE

भीषण गर्मी में विदिशा में एक बाबा हठ योग कर रहा है. चारों ओर उपले जलाकर बीच में बैठकर योग साधना करते हैं. वे पिछले 24 साल से लगातार यह साधना कर रहे हैं. राम मंदिर के लिए उन्होंने मोदी की तारीफ की.

VIDISHA BABA HATH YOGA WORLD PEACE
विश्व की शांति के लिए हठयोग
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 11:07 PM IST

विदिशा। विश्व की शांति के लिए देवी के बाग में बाबा ने हठयोग किया. शहर के निवासी बाबा विनोद छीपा पिछले 24 सालों से हठयोग कर ईश्वर को धन्यवाद करते हैं. राम मंदिर निर्माण होने के बाद हठयोग कर मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया.वहीं उन्होंने कहा कि मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने.

पंचर की दुकान चलाते हैं विनोद छीपा

शहर के बड़े बाजार क्षेत्र में एक पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छीपा पिछले 24 सालों से लगातार हठयोग करते आ रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच अपने चारों तरफ उपले जलाकर योग साधना करते हैं. देवी के बाग में उन्होंने शुक्रवार को यह हठयोग किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन गया है. इस मंदिर को बनाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद स्वरूप वे हठयोग कर रहे हैं. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें:

ये बाबा हैं सबसे अलग! विश्व शांति के लिए भीषण गर्मी में आग के बीच बैठ कर किया हठ यो
सीने पर 21 कलश : 9 दिन का निर्जला उपवास, हठयोग के सामने मेडिकल साइंस भी हैरान

बाबा का हठ योग: बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए बाबा विनोद कर रहे अग्नि साधना

विश्व की शांति के लिए हठयोग

साइकिल के पंचर सुधारने वाले विनोद छीपा जो बाबा के नाम से भी बड़े बाजार क्षेत्र में जाने जाते हैं. इस बार का हठयोग कर्मा देवी और रमजान के आखिरी जुम्मा पर विशेषकर रखा गया. जिससे विश्व में शांति और सद्भावना बनी रहे. उन्होंने ईश्वर से कामना की कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनें.

विदिशा। विश्व की शांति के लिए देवी के बाग में बाबा ने हठयोग किया. शहर के निवासी बाबा विनोद छीपा पिछले 24 सालों से हठयोग कर ईश्वर को धन्यवाद करते हैं. राम मंदिर निर्माण होने के बाद हठयोग कर मंदिर निर्माण में सहयोग करने वालों को भी उन्होंने धन्यवाद दिया.वहीं उन्होंने कहा कि मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने.

पंचर की दुकान चलाते हैं विनोद छीपा

शहर के बड़े बाजार क्षेत्र में एक पंचर की दुकान चलाने वाले विनोद छीपा पिछले 24 सालों से लगातार हठयोग करते आ रहे हैं. भीषण गर्मी के बीच अपने चारों तरफ उपले जलाकर योग साधना करते हैं. देवी के बाग में उन्होंने शुक्रवार को यह हठयोग किया. उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन गया है. इस मंदिर को बनाने वाले लोगों के लिए धन्यवाद स्वरूप वे हठयोग कर रहे हैं. वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें:

ये बाबा हैं सबसे अलग! विश्व शांति के लिए भीषण गर्मी में आग के बीच बैठ कर किया हठ यो
सीने पर 21 कलश : 9 दिन का निर्जला उपवास, हठयोग के सामने मेडिकल साइंस भी हैरान

बाबा का हठ योग: बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए बाबा विनोद कर रहे अग्नि साधना

विश्व की शांति के लिए हठयोग

साइकिल के पंचर सुधारने वाले विनोद छीपा जो बाबा के नाम से भी बड़े बाजार क्षेत्र में जाने जाते हैं. इस बार का हठयोग कर्मा देवी और रमजान के आखिरी जुम्मा पर विशेषकर रखा गया. जिससे विश्व में शांति और सद्भावना बनी रहे. उन्होंने ईश्वर से कामना की कि प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.