शिमला: हिमाचल प्रदेश में मानसून सत्र के दौरान अक्सर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिलती है. लेकिन आज विधानसभा में एक नया रंग देखने को मिला. दरअसल पहली बार सीएम सुक्खू की पत्नी और देहरा विधायक कमलेश ठाकुर सदन में पहुंची थी. जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और बीजेपी विधायक सतपाल सत्ती, सीएम को छेड़ते नजर आए. वहीं, सीएम सुक्खू ने स्पीकर कुलदीप पठानिया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को कहा कि मुझे पत्नी का नाम लेकर डराने की कोशिश न करें, जिसके बाद सदन में सभी लोग ठहाके लगाने लगे.
सतपाल सत्ती ने कहा, "अब सीएम आप भी सारी चीजों को संभाल कर सदन के अंदर चलेंगे तो अच्छा रहेगा. क्योंकि पहले आपके बारे में हम जो भी बोलते थे, आप सुन लेते थे. लेकिन अब तो भाभी जी (कमलेश ठाकुर) बैठी हैं, उनको बुरा लगेगा. वो सोचेंगी कि ये क्या हो रहा है. मैं कमलेश ठाकुर जी का स्वागत करता हूं, वो आज पहली बार आई हैं और जब एक महिला घर के अंदर आए तो ऐसे लड़ना अच्छा नहीं लगेगा. इसलिए अब सत्ता पक्ष के लोगों को बड़ा मन रखना पड़ेगा. क्योंकि आप लोगों के लिए भी सदन चलाना, उतना ही महत्वपूर्ण है, जीतना हम लोगों के लिए है".
वहीं, सदन में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "माननीय स्पीकर आप भी मुझे पत्नी का नाम लेकर डराने की कोशिश कर रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष भी ऐसा ही कर रहे हैं". जिसके बाद स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सीएम सुक्खू को टोकते हुए कहा, आप डरते भी हैं, ये मुझे आभास नहीं था. जिसके बाद सदन में सदस्यों ने जमकर ठहाके लगाएं. फिर सीएम सुक्खू ने कहा कि मुझे डराने की कोशिश नहीं न करें".
ये भी पढ़ें: सदन में बोले जयराम- "भाभी जी, सीएम ने सबका स्वागत किया, आपका नहीं", गूंज उठी हंसी