ETV Bharat / state

बिहार में वीडियो वॉर, अब JDU ने तेजस्वी यादव का क्लिप किया जारी - video war in bihar - VIDEO WAR IN BIHAR

JDU Released Tejashwi Yadav Video: आरजेडी और जेडीयू के बीच वीडियो पॉलिटिक्स शुरू हो गया है. शुक्रवार को तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार एक वीडियो जारी कर राबड़ी देवी के सामने उनके गिड़गिड़ाने का दावा किया तो इसके जवाब में जेडीयू ने एक वीडियो जारी है किया है जिसमें तेजस्वी यादव नीतीश कुमार की खूब तारीफ कर रहे हैं.

JDU RELEASED TEJASHWI YADAV VIDEO
जदयू ने तेजस्वी का वीडियो जारी किया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 4:05 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 4:43 PM IST

बिहार में वीडियो वॉर (ETV Bharat)

पटना: जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच एक दूसरे के खिलाफ वीडियो जारी करने का दौर शुरू हो गया है. 13 सितंबर शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया था. इसके जवाब में जेडीयू ने तेजस्वी यादव का एक वीडियो जारी किया है.

जदयू ने तेजस्वी यादव का वीडियो किया जारी: जदयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य और प्रवक्ता नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव का एक भाषण का वीडियो जारी किया. अपने भाषण में तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में क्या कह रहे हैं तेजस्वी?: महागठबंधन सरकार के विधानमंडल सत्र के दौरान तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि ना हमको मुख्यमंत्री बनना है ना इनको प्रधानमंत्री बनना है, हम जहां हैं वहां खुश हैं. इनके नेतृत्व में काम करते हुए हमें खुशी है. हम से ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा? जो मौका सीएम ने हमको दिया है उसमें खरा उतरना है. वहीं एक और वीडियो जारी किया गया है जिसमें तेजस्वी कहते नजर आ रहे हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी को हम तहे दिल से बधाई देते हैं कि उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण करके ये साबित किया है कि वे केवल कहने वाले नेता नहीं हैं बल्कि काम करने वाले नेता हैं.

जदयू का तेजस्वी पर निशाना: तेजस्वी यादव का वीडियो जारी करते हुए पार्टी के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह स्वीकार कर लिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहने वाले नहीं करने वाले नेता हैं. नीरज कुमार ने राजद के नेताओं को कहा कि आप जिस तरीके से जेडीयू से सवाल पूछेंगे, उस तरीके से आपको जवाब भी मिलेगा.

"यदि आप ट्वीट करके कुछ पूछिएगा तो ट्वीट करके ही जवाब मिलेगा और यदि कोई वीडियो जारी कीजिएगा तो हम भी वीडियो जारी करेंगे. राजद ने जो वीडियो जारी किया था उसमें ऑडियो नहीं था लेकिन हमने जो वीडियो जारी किया है उसमें ऑडियो, वीडियो दोनों है. तेजस्वी प्रसाद यादव खुले मंच से नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं यह प्रमाणित करता है कि सच्चाई कहां है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

राजद को हमने जिंदा किया: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में स्वस्थ विमर्श की शर्त है कि यदि आप कुछ कहते हैं तो इसका सबूत हो. बिहार का पिछले 19 वर्षों का सच है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी गठबंधन के नेता बने, बिहार के लोगों ने उस गठबंधन को आशीर्वाद दिया है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव एवं जगदानंद सिंह को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि 2010 में राजद रसातल में जा रही थी.

"उनकी पार्टी समाप्ति के कगार पर थी और हमने उनको मदद की तो वह पार्टी जिंदा हुई. राजद के साथ दो बार गए लेकिन यह सत्य है कि उनके साथ काम करना नीतीश कुमार की कार्यशैली के अनुसार नहीं है. एनडीए के साथ वर्षों का साथ रहा है. राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी सब जानते हैं. सड़क गड्ढे में थी या गड्ढे में सड़क थी, सबों ने देखा है."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता,जेडीयू

राजद-जदयू में वीडियो वॉर: पिछले कुछ दिनों से राजद और जदयू के बीच वीडियो को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कहा था कि अब वह कभी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने दो-दो बार नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से खड़ा करने में मदद की है. तेजस्वी ने यहां तक कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पर आकर उनके पिताजी माताजी और उनके सामने गिड़गिड़ाए थे.

आरजेडी ने जारी किया था नीतीश का वीडियो: तेजस्वी यादव ने कहा कि उसका वीडियो भी उनके पास है और समय आने पर उसको जारी करेंगे. इसी को लेकर शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया के सामने एक सोशल मीडिया पर चला हुआ वीडियो जारी किया था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. जब-जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं तब-तब राजद ने उनको मजबूत करने का काम किया है. राजद के इसी वीडियो के जवाब में आज जदयू के तरफ से भी एक वीडियो जारी किया गया.

ये भी पढ़ें

राबड़ी देवी के सामने गिड़गिड़ाए थे नीतीश कुमार! RJD ने जारी किया वीडियो - Nitish Kumar

बिहार में वीडियो वॉर (ETV Bharat)

पटना: जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के बीच एक दूसरे के खिलाफ वीडियो जारी करने का दौर शुरू हो गया है. 13 सितंबर शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नीतीश कुमार का एक वीडियो जारी किया था. इसके जवाब में जेडीयू ने तेजस्वी यादव का एक वीडियो जारी किया है.

जदयू ने तेजस्वी यादव का वीडियो किया जारी: जदयू कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन एवं बिहार विधान परिषद के सदस्य और प्रवक्ता नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा में तेजस्वी प्रसाद यादव का एक भाषण का वीडियो जारी किया. अपने भाषण में तेजस्वी प्रसाद यादव संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में क्या कह रहे हैं तेजस्वी?: महागठबंधन सरकार के विधानमंडल सत्र के दौरान तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि ना हमको मुख्यमंत्री बनना है ना इनको प्रधानमंत्री बनना है, हम जहां हैं वहां खुश हैं. इनके नेतृत्व में काम करते हुए हमें खुशी है. हम से ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा? जो मौका सीएम ने हमको दिया है उसमें खरा उतरना है. वहीं एक और वीडियो जारी किया गया है जिसमें तेजस्वी कहते नजर आ रहे हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी को हम तहे दिल से बधाई देते हैं कि उन्होंने नियुक्ति पत्र वितरण करके ये साबित किया है कि वे केवल कहने वाले नेता नहीं हैं बल्कि काम करने वाले नेता हैं.

जदयू का तेजस्वी पर निशाना: तेजस्वी यादव का वीडियो जारी करते हुए पार्टी के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव ने यह स्वीकार कर लिया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहने वाले नहीं करने वाले नेता हैं. नीरज कुमार ने राजद के नेताओं को कहा कि आप जिस तरीके से जेडीयू से सवाल पूछेंगे, उस तरीके से आपको जवाब भी मिलेगा.

"यदि आप ट्वीट करके कुछ पूछिएगा तो ट्वीट करके ही जवाब मिलेगा और यदि कोई वीडियो जारी कीजिएगा तो हम भी वीडियो जारी करेंगे. राजद ने जो वीडियो जारी किया था उसमें ऑडियो नहीं था लेकिन हमने जो वीडियो जारी किया है उसमें ऑडियो, वीडियो दोनों है. तेजस्वी प्रसाद यादव खुले मंच से नीतीश कुमार की तारीफ कर रहे हैं यह प्रमाणित करता है कि सच्चाई कहां है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू

राजद को हमने जिंदा किया: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने आरजेडी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में स्वस्थ विमर्श की शर्त है कि यदि आप कुछ कहते हैं तो इसका सबूत हो. बिहार का पिछले 19 वर्षों का सच है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी गठबंधन के नेता बने, बिहार के लोगों ने उस गठबंधन को आशीर्वाद दिया है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी तेजस्वी यादव एवं जगदानंद सिंह को यह बात स्वीकार करनी चाहिए कि 2010 में राजद रसातल में जा रही थी.

"उनकी पार्टी समाप्ति के कगार पर थी और हमने उनको मदद की तो वह पार्टी जिंदा हुई. राजद के साथ दो बार गए लेकिन यह सत्य है कि उनके साथ काम करना नीतीश कुमार की कार्यशैली के अनुसार नहीं है. एनडीए के साथ वर्षों का साथ रहा है. राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी सब जानते हैं. सड़क गड्ढे में थी या गड्ढे में सड़क थी, सबों ने देखा है."- राजीव रंजन, राष्ट्रीय प्रवक्ता,जेडीयू

राजद-जदयू में वीडियो वॉर: पिछले कुछ दिनों से राजद और जदयू के बीच वीडियो को लेकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. तेजस्वी यादव ने कुछ दिन पहले कहा था कि अब वह कभी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएंगे. उन्होंने दो-दो बार नीतीश कुमार को राजनीतिक रूप से खड़ा करने में मदद की है. तेजस्वी ने यहां तक कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके आवास पर आकर उनके पिताजी माताजी और उनके सामने गिड़गिड़ाए थे.

आरजेडी ने जारी किया था नीतीश का वीडियो: तेजस्वी यादव ने कहा कि उसका वीडियो भी उनके पास है और समय आने पर उसको जारी करेंगे. इसी को लेकर शुक्रवार को राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मीडिया के सामने एक सोशल मीडिया पर चला हुआ वीडियो जारी किया था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी के सामने हाथ जोड़ रहे हैं. जब-जब नीतीश कुमार कमजोर हुए हैं तब-तब राजद ने उनको मजबूत करने का काम किया है. राजद के इसी वीडियो के जवाब में आज जदयू के तरफ से भी एक वीडियो जारी किया गया.

ये भी पढ़ें

राबड़ी देवी के सामने गिड़गिड़ाए थे नीतीश कुमार! RJD ने जारी किया वीडियो - Nitish Kumar

Last Updated : Sep 14, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.