दौसा. एक ओर देश में 1 जुलाई से भारतीय नागरिक सुरक्षा कानून लागू हुआ तो दूसरी ओर राजस्थान के दौसा में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. यहां पुलिस ने एक चाय वाले के साथ गुंडागर्दी करते हुए उससे मारपीट की. साथ ही उसका सामान फेंक दिया. बात यहीं नहीं रुकी आगे पुलिसकर्मियों द्वारा उसे भद्दी-भद्दी गलियां भी दी गई. वहीं, पुलिसकर्मियों के इस बर्ताव का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
सीसीटीवी वीडियो में दुकानदार पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सामान फेंकते दिख रहे हैं. हालांकि, मामले के संज्ञान में आने के बाद दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया. वहीं, ये मामला जिले के बांदीकुई थाना क्षेत्र के सिकंदरा रोड स्थित रेलवे स्टेशन का है.
इसे भी पढ़ें - दौसा पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी, कुकर्म के बाद दी थी हत्या करने की धमकी - Minor Rape Case
दरअसल, 1 और 2 जुलाई की रात 12 बजे बांदीकुई थाने के हेड कांस्टेबल जवान सिंह गुर्जर सरकारी वाहन से शहर में खुलने वाली दुकानों को बंद करवाने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान शहर में सिकंदरा रोड पर स्थित रेलवे स्टेशन के सामने उन्हें दुकान खुली मिली. ऐसे में तैश में आए हेड कांस्टेबल जवान सिंह गुर्जर ने एक चाय की दुकान पर पहुंचकर दुकान का सामान फेंकना शुरू कर दिया.
पुलिसकर्मियों ने मारे चांटे : इतने में बांदीकुई थाने का वाहन चालक कांस्टेबल उमेश चौधरी भी आ गया और दुकान के बाहर रखी कुर्सियों को फेंकते हुए दुकान के अंदर जा घुसा. उसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने दुकानदार को जोरदार चांटा मारा. हेड कांस्टेबल जवान सिंह गुर्जर ने भी दुकानदार से मारपीट की और उसे भद्दी-भद्दी गलियां दी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान पीड़ित दुकानदार दुकान में नीचे बैठकर पुलिसकर्मियों के सामने हाथ जोड़ता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी लगातार दुकानदार से अभद्रता करते रहे.
इसे भी पढ़ें - पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त की हत्या, सामने आई हैरान करने वाली कहानी - Mehndipur Balaji Blind Murder
एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर : वहीं, इस मामले के संज्ञान में आने के बाद दौसा एसपी रंजिता शर्मा ने आरोपी पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल जवान सिंह गुर्जर और वाहन चालक कांस्टेबल उमेश चौधरी को लाइन हाजिर किया है.