ETV Bharat / state

ऋषिकेश में कारों की टक्कर के बाद पर्यटक ने किया हंगामा, तलवार लहराकर लोगों को डराया! युवती हुई घायल - fight after car collision

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 3:15 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 3:56 PM IST

Dehradun latest news, Rishikesh latest news, Rishikesh road accident उत्तराखंड में अक्सर पर्यटकों के हंगामे के वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला देहरादून जिले के ऋषिकेश से सामने आया है. यहां दो गाड़ियों की टक्कर के बाद स्थानीय व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस दौरान पर्यटक ने दूसरे पक्ष की कार का शीशा भी तोड़ दिया था, वहीं तलवार निकालकर लोगों को डराया भी, जिसमें एक युवती घायल हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में रविवार 15 सितंबर रात को दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. बात मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ तक पहुंच गई थी. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की वजह गाड़ियों की टक्कर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में लक्ष्मण झूला रोड पर चंद्रभागा पुल के पास एक कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान एक कार से उतरे पर्यटक ने गुस्से में दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया. विवाद बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने पर्यटक को घेर लिया. इसके बाद पर्यटक ने भी कार में रखी अपनी तलवार निकाली और उसे घुमाना शुरू कर दिया. पर्यटक को गुस्सा देखकर लोग भी इधर-उधर भागने लगे.

युवती के चाचा ने दर्ज कराया मुकदमा: बताया जा रहा है कि इस दौरान तलवार वहां से गुजर रही युवती के सिर पर भी लग गई थी, जिससे वो घायल हो गई थी. घायल अवस्था में युवती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. युवती के चाचा ने पर्यटक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनका संज्ञान भी पुलिस ने ले लिया है. वीडियो को साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कार टकराने के बीच में जो विवाद हुआ है, उसमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

पढ़ें---

ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में रविवार 15 सितंबर रात को दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ. बात मारपीट और गाड़ियों में तोड़फोड़ तक पहुंच गई थी. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की वजह गाड़ियों की टक्कर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में लक्ष्मण झूला रोड पर चंद्रभागा पुल के पास एक कार ने दूसरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस दौरान एक कार से उतरे पर्यटक ने गुस्से में दूसरी कार का शीशा तोड़ दिया. विवाद बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने पर्यटक को घेर लिया. इसके बाद पर्यटक ने भी कार में रखी अपनी तलवार निकाली और उसे घुमाना शुरू कर दिया. पर्यटक को गुस्सा देखकर लोग भी इधर-उधर भागने लगे.

युवती के चाचा ने दर्ज कराया मुकदमा: बताया जा रहा है कि इस दौरान तलवार वहां से गुजर रही युवती के सिर पर भी लग गई थी, जिससे वो घायल हो गई थी. घायल अवस्था में युवती को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. युवती के चाचा ने पर्यटक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घटना की कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिनका संज्ञान भी पुलिस ने ले लिया है. वीडियो को साक्ष्य संकलन के लिए पुलिस ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कार टकराने के बीच में जो विवाद हुआ है, उसमें कोई शिकायत नहीं मिली है.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 16, 2024, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.