ETV Bharat / state

पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान! जानें पूरा मामला - UmmedaRam Beniwal welcome Program - UMMEDARAM BENIWAL WELCOME PROGRAM

EX MP Sona Ram Choudhary बाड़मेर-जैसलमेर पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी और धोरीमन्ना पूर्व प्रधान ताजाराम का एक वीडियो सामने आया है. इसमें किसी बात से नाराज होकर पूर्व प्रधान बीच कार्यक्रम में हाथ में बोतल लेकर पूर्व सांसद की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं.

सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान!
सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान! (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 18, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Jun 18, 2024, 1:03 PM IST

सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान! (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. एक कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी और धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम के बीच जबरदस्त बहस हो गई. देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि पूर्व प्रधान हाथ में बोतल लेकर पूर्व सांसद की ओर बढ़ने लगे. आस पास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें रोका. पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ने कहा कि सांसद का स्वागत समारोह प्रोग्राम था. इसमें पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी अनर्गल बोल रहे थे, तभी हमने रोका और समर्थकों ने नारेबाजी की. विधानसभा चुनाव की गाड़ियों के भाड़े नहीं देने को लेकर लोग रुपए मांग रहे थे.

पीठ पीछे छुरा घोंपना शोभा नहीं देता: इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. वीडियो जिले के धोरीमन्ना में सोमवार शाम को आयोजित नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान का है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने संबोधन के दौरान विधानसभा चुनाव 2023 का जिक्र करते हुए कहा कि लड़ो. साथ रहकर धोखा देना, पीठ पीछे छुरा घोंपना शोभा नहीं देता.

पढ़ें. '...दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठें?' कहकर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे विधायक

पहले गाड़ियों के तो पैसे दो... : उन्होंने आरोप लगाया कि हार-जीत होती रहती है, लेकिन कर्नल गाली देते हैं. अभी कोई कह रहा था कि चुनाव होते हैं तो नजर आते हैं, लेकिन फिर नजर नहीं आते हैं. पैसों की बात की थी, वो क्लियर करना चाहिए. किसने पैसे दिए और किसने मांगे. इस बीच धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम उठ खड़े हुए. उन्होंने कर्नल सोनाराम चौधरी से कहा कि पहले गाड़ियों के पैसे दे दो. इस दौरान कुछ लोगों ने पूर्व प्रधान को नीचे बैठाने का प्रयास किया.

पूर्व प्रधान के समर्थकों ने नारेबाजी की : इतने में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि देखो चोर की दाढ़ी में तिनका, यह कहावत आपने सुनी होगी. बात गाड़ियों की कर रहे हो, आपने जो मेरे बेटे से पैसे लिए, वो दे दो वरना मैं ले लूंगा. इस पर पूर्व प्रधान गुस्से में पानी की बोतल हाथ में लेकर पूर्व सांसद की तरफ बढ़े. तभी मंच पर बैठे लोगों ने रोका. इस दौरान पूर्व प्रधान के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद थे.

सोनाराम चौधरी को बोतल मारने उठे पूर्व प्रधान! (ETV Bharat Barmer)

बाड़मेर. एक कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी और धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम के बीच जबरदस्त बहस हो गई. देखते-देखते बहस इतनी बढ़ गई कि पूर्व प्रधान हाथ में बोतल लेकर पूर्व सांसद की ओर बढ़ने लगे. आस पास मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें रोका. पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ने कहा कि सांसद का स्वागत समारोह प्रोग्राम था. इसमें पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी अनर्गल बोल रहे थे, तभी हमने रोका और समर्थकों ने नारेबाजी की. विधानसभा चुनाव की गाड़ियों के भाड़े नहीं देने को लेकर लोग रुपए मांग रहे थे.

पीठ पीछे छुरा घोंपना शोभा नहीं देता: इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2023 के पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. वीडियो जिले के धोरीमन्ना में सोमवार शाम को आयोजित नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के स्वागत कार्यक्रम के दौरान का है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने संबोधन के दौरान विधानसभा चुनाव 2023 का जिक्र करते हुए कहा कि लड़ो. साथ रहकर धोखा देना, पीठ पीछे छुरा घोंपना शोभा नहीं देता.

पढ़ें. '...दूसरों की कुर्सी पर क्यों बैठें?' कहकर सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच जाकर बैठे विधायक

पहले गाड़ियों के तो पैसे दो... : उन्होंने आरोप लगाया कि हार-जीत होती रहती है, लेकिन कर्नल गाली देते हैं. अभी कोई कह रहा था कि चुनाव होते हैं तो नजर आते हैं, लेकिन फिर नजर नहीं आते हैं. पैसों की बात की थी, वो क्लियर करना चाहिए. किसने पैसे दिए और किसने मांगे. इस बीच धोरीमन्ना के पूर्व प्रधान ताजाराम उठ खड़े हुए. उन्होंने कर्नल सोनाराम चौधरी से कहा कि पहले गाड़ियों के पैसे दे दो. इस दौरान कुछ लोगों ने पूर्व प्रधान को नीचे बैठाने का प्रयास किया.

पूर्व प्रधान के समर्थकों ने नारेबाजी की : इतने में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि देखो चोर की दाढ़ी में तिनका, यह कहावत आपने सुनी होगी. बात गाड़ियों की कर रहे हो, आपने जो मेरे बेटे से पैसे लिए, वो दे दो वरना मैं ले लूंगा. इस पर पूर्व प्रधान गुस्से में पानी की बोतल हाथ में लेकर पूर्व सांसद की तरफ बढ़े. तभी मंच पर बैठे लोगों ने रोका. इस दौरान पूर्व प्रधान के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी मौजूद थे.

Last Updated : Jun 18, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.