ETV Bharat / state

बालोतरा में स्कॉर्पियो चालक ने समय पर न लगाए होते ब्रेक तो बुझ जाता 'चिराग', वीडियो देख हर कोई हैरान - CCTV Footage of Accident - CCTV FOOTAGE OF ACCIDENT

बालोतरा में एक बाइक सवार के एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाड़ी के नीचे आने से बाल-बाल बच जाता है. कार चालक की सूझबूझ से बाइक सवार की जान बच जाती है.

बालोतरा बाइक हादसे का वीडियो
बालोतरा बाइक हादसे का वीडियो (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 17, 2024, 7:07 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:19 PM IST

बालोतरा बाइक हादसे का वीडियो (ETV Bharat)

बालोतरा. "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय" ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी, लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान के बालोतरा जिले में देखने में को मिला है, जहां मोटरसाइकिल सवार युवक गाड़ी के नीचे आते-आते बच गया. कार चालक की सूझबूझ से बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई.

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे युवक की बाइक फिलसने के बाद दूर जाकर गिरती है और बाइक सवार कार के पहिए के नीचे आ जाता है. गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते ब्रेक लगा लिया नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था. हालांकि, इस घटना में बाइक सवार के हाथ में चोट आई है. 19 सेकेंड के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार युवक स्लिप होकर अचानक रोड पर नीचे गिर जाता है और इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे आ जाता है. गाड़ी चालक तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा देता है.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे टोलकर्मी, देखें Video - Accident At Alwar Toll Plaza

बजरी से स्लिप हुई बाइक : घटना बालोतरा जिले के सिवाना क्षेत्र की है. 14 जून की सुबह मवड़ी गांव निवासी जोग सिंह भायल सामान लेने के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिवाना जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में दुकानों के सामने सड़क पर बजरी गिरी हुई थी. बाइक सवार जोग सिंह ने जैसे ही मोटरसाइकिल के ब्रेक लगाए तो मोटरसाइकिल स्लिप हो गई और वह गिरकर सामने आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आ गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल जोग सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की तत्परता की वजह से गनीमत रही की बाइक सवार युवक की जान बच गई.

बालोतरा बाइक हादसे का वीडियो (ETV Bharat)

बालोतरा. "जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय" ये कहावत तो आप सभी ने सुनी ही होगी, लेकिन इसका जीता जागता उदाहरण राजस्थान के बालोतरा जिले में देखने में को मिला है, जहां मोटरसाइकिल सवार युवक गाड़ी के नीचे आते-आते बच गया. कार चालक की सूझबूझ से बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई.

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे युवक की बाइक फिलसने के बाद दूर जाकर गिरती है और बाइक सवार कार के पहिए के नीचे आ जाता है. गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते ब्रेक लगा लिया नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था. हालांकि, इस घटना में बाइक सवार के हाथ में चोट आई है. 19 सेकेंड के वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक बाइक सवार युवक स्लिप होकर अचानक रोड पर नीचे गिर जाता है और इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे आ जाता है. गाड़ी चालक तत्परता दिखाते हुए तुरंत ब्रेक लगा देता है.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर टला बड़ा हादसा, बाल-बाल बचे टोलकर्मी, देखें Video - Accident At Alwar Toll Plaza

बजरी से स्लिप हुई बाइक : घटना बालोतरा जिले के सिवाना क्षेत्र की है. 14 जून की सुबह मवड़ी गांव निवासी जोग सिंह भायल सामान लेने के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिवाना जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में दुकानों के सामने सड़क पर बजरी गिरी हुई थी. बाइक सवार जोग सिंह ने जैसे ही मोटरसाइकिल के ब्रेक लगाए तो मोटरसाइकिल स्लिप हो गई और वह गिरकर सामने आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी के नीचे आ गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल जोग सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया. चालक की तत्परता की वजह से गनीमत रही की बाइक सवार युवक की जान बच गई.

Last Updated : Jun 17, 2024, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.