ETV Bharat / state

VIDEO, व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपियों की हाथ जोड़कर गुहार, माफी दे दो साहब - Fake Note Dealer Kushinagar - FAKE NOTE DEALER KUSHINAGAR

दो दिन पहले ही 23 सिंतबर को पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे आरोपी लगातार माफी मांग रहे हैं.

व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपियों की हाथ जोड़ गुहार.
व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपियों की हाथ जोड़ गुहार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Sep 25, 2024, 3:44 PM IST

कुशीनगर: दो दिन पहले ही 23 सिंतबर को पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें गिरोह का मास्टरमाइंड समाजवादी लोहिया वाहिनी का मोहम्मद रफीक अहमद बताया गया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे आरोपी लगातार माफी मांग रहे हैं. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई पर राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू और सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. अजय कुमार लल्लू ने तो व्हीलचेयर वाले वीडियो पर भी सवाल उठाया है. एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि पेशी के बाद यही आरोपी अपने पैरों पर खड़े नजर आए हैं.

व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपियों की हाथ जोड़ गुहार. (Video Credit; ETV Bharat)

ये हुए हैं गिरफ्तार: वायरल वीडियो बीते सोमवार का बताया जा रहा है. इसमें व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपी हाथ जोड़कर लगातार माफी मांग रहे हैं. ये सभी जाली नोट मामले में पकड़े गए थे. इन सभी को बाद में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उसमें तुमकहीराज निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ बब्लू खान, मोहम्मद रफी अंसारी, रेहान खान, हासिम खान, शिराज हसमती, औरंगजेब उर्फ लादेन, नौशाद खान, परवेज इलाही, शेख जमालुद्दीन और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रफीक अहमद पर जिले के विभिन्न थानों पर 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्य औरंगजेब उर्फ लादेन पर 8, नौशाद खान पर 4, परवेज इलाही पर 8, शेख जमालुद्दीन पर 4 और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों के पास से बरामदगी: एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 62 हजार के जाली नोट, 1 लाख 10 असली नोट, नेपाल के 3 हजार रुपये, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 खोखा कारतूस, 4 सुतली देशी बम, 13 मोबाईल फोन के साथ 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व 8 लैपटाप व 2 लक्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तमुकहीराज में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस गिरोह के सदस्यों का नेपाल आना जाना भी होता था. गिरोह के सदस्यों का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.

पुलिस के खुलासे और दावों पर राजनीति तेज : पुलिस के खुलासे पर सपा और कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता और तमकुहीराज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. लिखा है-गृह जनपद कुशीनगर की पुलिस ने कथित जाली नोटों के गैंग के पर्दाफाश का दावा किया है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी झगड़े के खत्म होने के उपरांत हो रही दावत पर सभी लोग पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस छापामारी कर 'रॉबिनहुड' बन बैठी. उत्तर प्रदेश की कानून- व्यवस्था अंधे घोड़े वाली राह पर चल पड़ी है.
वहीं, सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह ने भी पुलिस की कहानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कहा है- कुशीनगर पुलिस जाली नोटों के कथित गैंग का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है. स्थानीय लोंगो का कहना कि छापेमारी में पुलिस जिन लोगों को इस गैंग का सदस्य बता रही है, वो दावत करने के लिए एकत्र हुए थे. इस घटना ने एजेंडा पुलिस का चेहरा एक बार फिर उजागर कर दिया है, जो येन-केन-प्रकारेण डबल इंजन सरकार के जनविरोधी एजेंडे को पूरा करने का माध्यम बन कर रह गई है. कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली पुलिस ही कानून का माखौल उड़ा रही है.

भ्रामक पोस्ट भेजने वालों पर पुलिस की नजर: कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इस संबंध में एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि, जाली नोटों के कारोबार करने वाले आरोपियों के बचाव में भ्रामक वीडियो बनाकर गुमराह किया जा रहा है. जो भी 11 गिरफ्तारी जाली नोट गैंग के सदस्यों की अबतक हुई है वो सभी शातिर अपराधी हैं. उनके सपोर्ट में जो लोग है वे भी पुलिस के जांच की जद में है. क्योंकि गिरफ्तार आरोपी औरंगजेब जिसपर 9 मुकदमें है उसमें गैंगरेप का भी मुकदमा है जो भ्रामक खबर चलाने वालों के साथ कि फोटो भी मिली है. सभी एंगल से जांच चल रही है. गैंग के साथ संबंध रखने वाले सभी लोगो पर भी कार्रवाई की जाएगी.

जाली नोट गैंग का एक और सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार: वहीं जाली नोटों का कारोबार करने वालों पर पुलिस का एक्‍शन जारी है. पुल‍िस ने सेवरही थाने के बिनटोलिया गांव के पास नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह से मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. ग‍िरफ्तार हुए बदमाश मुस्‍तकीम पर 25 हजार रुपये का इनाम था. इस गिरफ्तारी से जाली नोट गौंग के कुल 11 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : सपा नेता चला रहा था जाली नोटों का कारोबार, 'लादेन' सहित 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद - Fake Note Dealer Kushinagar

कुशीनगर: दो दिन पहले ही 23 सिंतबर को पुलिस ने जाली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 10 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें गिरोह का मास्टरमाइंड समाजवादी लोहिया वाहिनी का मोहम्मद रफीक अहमद बताया गया. इन आरोपियों की गिरफ्तारी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे आरोपी लगातार माफी मांग रहे हैं. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई पर राजनीति भी गर्मा गई है. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू और सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह इस मामले को संदिग्ध बता रहे हैं. अजय कुमार लल्लू ने तो व्हीलचेयर वाले वीडियो पर भी सवाल उठाया है. एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि पेशी के बाद यही आरोपी अपने पैरों पर खड़े नजर आए हैं.

व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपियों की हाथ जोड़ गुहार. (Video Credit; ETV Bharat)

ये हुए हैं गिरफ्तार: वायरल वीडियो बीते सोमवार का बताया जा रहा है. इसमें व्हीलचेयर पर बैठे 4 आरोपी हाथ जोड़कर लगातार माफी मांग रहे हैं. ये सभी जाली नोट मामले में पकड़े गए थे. इन सभी को बाद में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उसमें तुमकहीराज निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ बब्लू खान, मोहम्मद रफी अंसारी, रेहान खान, हासिम खान, शिराज हसमती, औरंगजेब उर्फ लादेन, नौशाद खान, परवेज इलाही, शेख जमालुद्दीन और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. रफीक अहमद पर जिले के विभिन्न थानों पर 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्य औरंगजेब उर्फ लादेन पर 8, नौशाद खान पर 4, परवेज इलाही पर 8, शेख जमालुद्दीन पर 4 और नियाजुद्दीन उर्फ मुन्ना पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं. इन सभी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी.

आरोपियों के पास से बरामदगी: एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 62 हजार के जाली नोट, 1 लाख 10 असली नोट, नेपाल के 3 हजार रुपये, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 खोखा कारतूस, 4 सुतली देशी बम, 13 मोबाईल फोन के साथ 26 फर्जी सिम, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड व 8 लैपटाप व 2 लक्जरी चार पहिया वाहन बरामद किया गया है. आरोपियों के खिलाफ थाना तमुकहीराज में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस गिरोह के सदस्यों का नेपाल आना जाना भी होता था. गिरोह के सदस्यों का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.

पुलिस के खुलासे और दावों पर राजनीति तेज : पुलिस के खुलासे पर सपा और कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता और तमकुहीराज के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है. लिखा है-गृह जनपद कुशीनगर की पुलिस ने कथित जाली नोटों के गैंग के पर्दाफाश का दावा किया है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि आपसी झगड़े के खत्म होने के उपरांत हो रही दावत पर सभी लोग पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस छापामारी कर 'रॉबिनहुड' बन बैठी. उत्तर प्रदेश की कानून- व्यवस्था अंधे घोड़े वाली राह पर चल पड़ी है.
वहीं, सपा के प्रवक्ता मनीष सिंह ने भी पुलिस की कहानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कहा है- कुशीनगर पुलिस जाली नोटों के कथित गैंग का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है. स्थानीय लोंगो का कहना कि छापेमारी में पुलिस जिन लोगों को इस गैंग का सदस्य बता रही है, वो दावत करने के लिए एकत्र हुए थे. इस घटना ने एजेंडा पुलिस का चेहरा एक बार फिर उजागर कर दिया है, जो येन-केन-प्रकारेण डबल इंजन सरकार के जनविरोधी एजेंडे को पूरा करने का माध्यम बन कर रह गई है. कानून व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाली पुलिस ही कानून का माखौल उड़ा रही है.

भ्रामक पोस्ट भेजने वालों पर पुलिस की नजर: कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इस संबंध में एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि, जाली नोटों के कारोबार करने वाले आरोपियों के बचाव में भ्रामक वीडियो बनाकर गुमराह किया जा रहा है. जो भी 11 गिरफ्तारी जाली नोट गैंग के सदस्यों की अबतक हुई है वो सभी शातिर अपराधी हैं. उनके सपोर्ट में जो लोग है वे भी पुलिस के जांच की जद में है. क्योंकि गिरफ्तार आरोपी औरंगजेब जिसपर 9 मुकदमें है उसमें गैंगरेप का भी मुकदमा है जो भ्रामक खबर चलाने वालों के साथ कि फोटो भी मिली है. सभी एंगल से जांच चल रही है. गैंग के साथ संबंध रखने वाले सभी लोगो पर भी कार्रवाई की जाएगी.

जाली नोट गैंग का एक और सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार: वहीं जाली नोटों का कारोबार करने वालों पर पुलिस का एक्‍शन जारी है. पुल‍िस ने सेवरही थाने के बिनटोलिया गांव के पास नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह से मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. ग‍िरफ्तार हुए बदमाश मुस्‍तकीम पर 25 हजार रुपये का इनाम था. इस गिरफ्तारी से जाली नोट गौंग के कुल 11 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : सपा नेता चला रहा था जाली नोटों का कारोबार, 'लादेन' सहित 10 गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद - Fake Note Dealer Kushinagar
Last Updated : Sep 25, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.