रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक विवाहिता के साथ मारपीट और एसिड डालने का मामला सामने आया है. घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. आरोप है कि विवाहिता के ससुराल पक्ष ने पहले उसके साथ मारपीट की और बाद में उस पर एसिड फेंक दिया, घटना की जानकारी पाकर विवाहिता के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में विवाहिता को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक बुग्गावाला थाना क्षेत्र निवासी युवती का निकाह दो साल पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के युवक के साथ हुआ था. बताया गया है कि युवती के पिता का निधन शादी से पहले ही हो चुका था, जिसके कारण भाई ने अपनी हैसियत के अनुसार उसकी शादी का खर्च उठाया था. वहीं मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उनकी बेटी पर लगातार दबाव बना रहा था और निकाह के बाद से ही उसे दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था.
उनका आरोप है कि अब स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया. आरोप है कि विवाहिता के साथ पहले मारपीट की गई और उसके बाद उसके ऊपर एसिड फेंक दिया. वहीं जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग उसके ससुराल पहुंचे और घायल अवस्था में उसे रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
घटना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष सूर्यभूषण नेगी एसिड अटैक की बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन सिविल अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला के शरीर पर जले हुए निशान पाए गए हैं, जो एसिड के कारण हुए प्रतीत होते हैं. वहीं पुलिस और चिकित्सकों के बयानों में अंतर हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-दहेज उत्पीड़न का विवाद सुलझाने बुलाई गई पंचायत में दुल्हन के परिवार पर हमला, पिता समेत 5 घायल