ETV Bharat / state

नोएडा में मुठभेड़ के दौरान वांटेड बदमाश के पैर में लगी गोली, साथ फरार - miscreant injured in encounter - MISCREANT INJURED IN ENCOUNTER

Robber miscreant in encounter: नोएडा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. घटना में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा वहां से फरार हो गया.

मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल
मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल (ETV Bharat, Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 30, 2024, 11:37 AM IST

एडीसीपी हृदेश कठेरिया (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली फेज 2 में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान आकाश के रूप में हुई है. कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि उससे फरार साथी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि आकाश शातिर किस्म का लुटेरा है और उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि कोतवाली फेज 2 पुलिस की टीम कुलेसरा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की बाइक से आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे. इसपर पुलिस ने उनका पीछ किया तो बदमाश टीपी नगर थाना फेज 2 की तरफ मुड़े और पुलिस पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आकाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद उसका साथी उसे छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- विक्रम मावी हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, किया ये खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि आकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके फरार साथी की भी तलाश की जा रही है. इसके अलावा आकाश के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

एडीसीपी हृदेश कठेरिया (ETV Bharat, Reporter)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा कोतवाली फेज 2 में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान आकाश के रूप में हुई है. कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. उसके कब्जे से आधा दर्जन मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जबकि उससे फरार साथी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि आकाश शातिर किस्म का लुटेरा है और उसके खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि कोतवाली फेज 2 पुलिस की टीम कुलेसरा बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी. तभी दो संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की बाइक से आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे. इसपर पुलिस ने उनका पीछ किया तो बदमाश टीपी नगर थाना फेज 2 की तरफ मुड़े और पुलिस पर फायर कर दिया, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आकाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर पड़ा, जिसके बाद उसका साथी उसे छोड़कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- विक्रम मावी हत्याकांड का एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, किया ये खुलासा

उन्होंने आगे बताया कि आकाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. साथ ही उसके फरार साथी की भी तलाश की जा रही है. इसके अलावा आकाश के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी निकाली जा रही है.

यह भी पढ़ें- नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों को पैर में लगी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.