ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति धनखड़ आज दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे, हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में होंगे शरीक - Jagdeep Dhankhar visit Rajasthan

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. धनखड़ जोधपुर में न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन और राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे.

धनखड़ आज दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे
धनखड़ आज दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 8:56 AM IST

जोधपुर. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे. वे राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे.उपराष्ट्रपति शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश और प्रशासन के अधिकारी उनकी अगुवानी करेंगे. एयरपोर्ट से वे कार्यक्रम स्थल (नवीन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर) आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां डिनर के बाद वे उमेद भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

अगले दिन यानी शनिवार सुबह 11 बजे वे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. दोपहर दो बजे वे यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है. शनिवार को "रोल ऑफ़ ज्यूडिशरी इन इमर्जिंग इंडिया" विषय पर सेमिनार भी आयोजित होगी जिसमे सभी उपराष्ट्रपति सहित सभी अथिति शामिल होंगे.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जैसलमेर दौरा आज, तनोट माता के दर्शन के बाद BSF जवानों से करेंगे मुलाकात

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी होंगे शामिल : शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एजी मसीह, संदीप मेहता, इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, बार काउंसिल इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी बतौर अतिथि शामिल होंगे.

जोधपुर. भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी शुक्रवार को अपनी दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे. वे राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होंगे.उपराष्ट्रपति शाम 6 बजे जोधपुर पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर हाइकोर्ट के न्यायाधीश और प्रशासन के अधिकारी उनकी अगुवानी करेंगे. एयरपोर्ट से वे कार्यक्रम स्थल (नवीन राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर) आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वहां डिनर के बाद वे उमेद भवन में रात्रि विश्राम करेंगे.

अगले दिन यानी शनिवार सुबह 11 बजे वे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. दोपहर दो बजे वे यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि राजस्थान हाई कोर्ट की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रहा है. शनिवार को "रोल ऑफ़ ज्यूडिशरी इन इमर्जिंग इंडिया" विषय पर सेमिनार भी आयोजित होगी जिसमे सभी उपराष्ट्रपति सहित सभी अथिति शामिल होंगे.

पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जैसलमेर दौरा आज, तनोट माता के दर्शन के बाद BSF जवानों से करेंगे मुलाकात

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश भी होंगे शामिल : शनिवार को होने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एजी मसीह, संदीप मेहता, इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव, प्रदेश के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, भारत सरकार के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, बार काउंसिल इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा भी बतौर अतिथि शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.