ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, अलर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था - Vice President Uttarakhand visit - VICE PRESIDENT UTTARAKHAND VISIT

Vice President Uttarakhand visit, Vice President Jagdeep Dhankhar, Jagdeep Dhankhar reached Dehradun उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं. देहरादून एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भव्य स्वागत किया गया.

Etv Bharat
दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे उपराष्ट्रपति (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 7:40 PM IST

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद उपराष्ट्रपति आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून को रवाना हुए. आईआईपी मोहकमपुर संस्थान में भ्रमण के दौरान उपराष्ट्रपति यहां के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से रूबरू हुए. शाम करीब पांच बजे उन्होंने राजभवन के लिए प्रस्थान किया. यहां वे रात विश्राम करेंगे.

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दून के लिए रवान हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को देखते हुए वीवीआईपी रूट की व्यवस्था की गई. ऋषिकेश,रायवाला,रानीपोखरी,नेहरू कॉलोनी,कैंट,रायपुर,डालनवाला,प्रेमनगर सभी क्षेत्रों में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा.

कल आरआईएमसी का भ्रमण करेंगे उपराष्ट्रपति: रविवार को सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे. इसके बाद रविवार दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली वापस रवाना होंगे.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है की उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे को लेकर सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. दो दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रो में भारी वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा रूट पर की जाने वाली सुरक्षा और डायवर्जन व्यवस्था का भी प्लान तैयार किया गया है.

पढे़ं- नीब करौरी के कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बोले- बाबा के दर्शन कर अभिभूत हूं, संस्कृति पर कही बड़ी बात - Vice President Kainchi Dham

देहरादून: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी के साथ वायु सेना के विशेष विमान से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. जहां राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद उपराष्ट्रपति आईआईपी मोहकमपुर, देहरादून को रवाना हुए. आईआईपी मोहकमपुर संस्थान में भ्रमण के दौरान उपराष्ट्रपति यहां के वैज्ञानिकों, शिक्षकों और छात्रों से रूबरू हुए. शाम करीब पांच बजे उन्होंने राजभवन के लिए प्रस्थान किया. यहां वे रात विश्राम करेंगे.

आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सांसद त्रिवेंद्र रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दून के लिए रवान हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को देखते हुए वीवीआईपी रूट की व्यवस्था की गई. ऋषिकेश,रायवाला,रानीपोखरी,नेहरू कॉलोनी,कैंट,रायपुर,डालनवाला,प्रेमनगर सभी क्षेत्रों में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहा.

कल आरआईएमसी का भ्रमण करेंगे उपराष्ट्रपति: रविवार को सुबह करीब दस बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (आरआईएमसी) का भ्रमण करेंगे. इसके बाद हेलिकॉप्टर से वह करीब 11:40 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचेंगे. इसके बाद रविवार दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली वापस रवाना होंगे.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है की उपराष्ट्रपति के देहरादून दौरे को लेकर सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. दो दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रो में भारी वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा रूट पर की जाने वाली सुरक्षा और डायवर्जन व्यवस्था का भी प्लान तैयार किया गया है.

पढे़ं- नीब करौरी के कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, बोले- बाबा के दर्शन कर अभिभूत हूं, संस्कृति पर कही बड़ी बात - Vice President Kainchi Dham

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.